By: Rochita
november 24, 2024
व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस राधिका मदान का लुक बेहद एलिगेंट लग रही है. उनकी ड्रेस की कट आउट डिटेलिंग और ज्यादा खूबसूरत लग रही है.
इलेक्ट्रिक ब्लू मिनी ड्रेस में राधिका का लुक बेहद गॉर्जियस लग रहा है. शीर कॉर्सेट और प्लंजिंज नेकलाइन के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लॉक प्लैटफॉर्म हील्स पहनी हैं.
राधिका ऑफ शोल्डर फिश कट गोल्डन ड्रेस पहने बला खूबसूरत लग रही हैं.
वायलेट ऑफ-शोल्डर साटन ड्रेस में राधिका मदान की अदाएं आपके होश उड़ा देंगी।
राधिका मदान इस मेहँदी कलर की ड्रेस में राजकुमारी जैसी लग रही है
राधिका का ये स्टाइलिश लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. स्काई ड्रेस के साथ उन्होंने ब्लू कलर की हाई हील्स पहनी है और बालों को हल्का कर्ल किया है.
इस ब्लैक लैदर ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद ही ग्लैमर्स लग रही है
राधिका मदान की ड्रेस बेहद ही कमाल की होती है कॉकटेल पार्टी के लिए आप उनके लुक से इंस्पिरेशन ले सकती है।