घर पर झट पट बनाये कढ़ी चावल 

By: Rochita

november 19, 2024

एक बड़े बर्तन में दही, बेसन, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक और पानी डालें।

अच्छे से फेंट लें ताकि कोई गांठ न रहे। अब इस मिश्रण को मध्यम आंच पर रखें और लगातार चलाते हुए उबाल आने तक पकाएं।

 मिश्रण उबालने के बाद, कढ़ी गाढ़ी हो जाएगी, तो इसे चम्मच से हल्का-हल्का चला कर काढ़ा बनाए रखें।

एक छोटे पैन में तेल गरम करें। उसमें जीरा, राई, हींग, कड़ी पत्तियां, और लाल मिर्च डालें।

 जब यह तड़कने लगे, तब अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालें और 1-2 मिनट तक भूनें।

 इस तड़के को कढ़ी में डालें और अच्छे से मिला लें।अब कढ़ी को 5-10 मिनट और पकने दें ताकि स्वाद अच्छे से समा जाए।

आपका झटपट कढ़ी तैयार है इसमें आप चाहे तो चाट मसाला भी डाल सकते है। 

इसे आप हरे धनिये से सजा सकते हैं और सलाद या पापड़ के साथ खा सकते हैं।