By: Rochita
november 9, 2024
ग्रे कलर का प्लाजो सलवार सूट भी बेहद स्टाइलिश लगता है. कृतिका का ये लुक सिंपल लेकिन स्टाइलिश लग रहा है.
कृतिका का रेड अनारकली सूट बहुत ही आकर्षक और विशिष्ट होता है। रेड रंग भारतीय संस्कृति में शुभ और जोशीला माना जाता है, जो खास अवसरों पर पहना जाता है।
इस सूट में कृतिका कामरा बला की खूबसूरत लग रही है
नेवी ब्लू कॉटन सूट में कृतिका का लुक काफी अलग लग रहा है. उन्होंने अपने सूट के साथ प्रिंटेड व्हाइट दुपट्टा कैरी किया है.
कृतिका का ग्रीन सूट शादी, त्योहार, रिसेप्शन या किसी फैशन इवेंट्स जैसे खास अवसरों के लिए बेहतरीन हो सकता है।
कृतिका कामरा के इस अनारकली सूट में हैवी वर्क किया गया है. उनके शरारा सूट में गोल्डन एंब्रायडरी की गई है.
कृतिका कामरा इस ब्लू साटन शरारा को बेहद स्टाइलिश तरीके से पहनती हैं।
काजल ने लूज मर्जेंटा ब्लाउज के साथ लाइट पिंक बनारसी साड़ी पहनी है खजाना ज्वैलरी की इस पारंपिक ज्वैलरी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं।