By: Rochita
november 10, 2024
दीपिका ने मखमली कपड़े से बना नारंगी रंग का सलवार सूट पहना हुआ है। उन्होंने इसे नारंगी रंग के झुमकों और पीले रंग के सैंडल के साथ पहना है।
स्काई ब्लू कलर के इस फ्लोरल लहंगे में कटरीना कैफ में कमाल लग रही थीं।
सोनम कपूर ने रेड कलर का लॉन्ग फ्रॉक सूट पहना है, जिसमें गोल्डन लेस से चौड़ा बॉर्डर तैयार किया गया है तो वहीं दुपट्टे में भी खूबसूरत लेस वर्क किया गया है.
अनुष्का शर्मा नीले कुर्ते और शरारा पैन्ट्स में हल्की कढ़ाई की गई थी। उन्होंने इसके साथ पिंक और ऑरेंज रंग के बनारसी दुपट्टे को स्टाइल किया था।
येलो कलर की फ्लोरल साड़ी में जैकलीन फर्नांडीस का लुक बेहद गॉर्जियस लग रहा है. एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है.
सोनाक्षी सिन्हा का ये रेड कलर का फ्रॉक सूट बेहद खूबसूरत लग रहा है. शादी के बाद कहीं जाना है और सूट पहनना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह रेड कलर का मिरर वर्क सूट ले सकती हैं.
हुमा कुरैशी ने कुर्ता और शरारा पहना है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के एथनिक लुक्स से प्रेरणा लेकर आप भी अपनी लंबाई और स्टाइल को शानदार बना सकती हैं!