By: Rochita
october 7, 2024
इस लुक में मृणाल ने बेहद खूबसूरत फुल स्लीव्स पिंक कुर्ता सेट को मिनिमल मेकअप और खूबसूरत इयरिंग्स के साथ कैरी किया है.
मृणाल ठाकुर ने बेहद खूबसूरत बनारसी शरारा को वी नेकलाइन, हाफ स्लीव्स कुर्ती और ट्रेंडी पर्पल ओढ़नी के साथ कैरी किया है.
मृणाल का ये फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं. इस तरह के आउटफिट टाइमलेस होते हैं
इस लुक में मृणाल ठाकुर ने बेहद खूबसूरत फुल लेंथ पीच पिंक सिल्क अनारकली सूट पहना है.
मृणाल ठाकुर ने पीच कलर के अनारकली सूट में बारीक फ्लोरल कढ़ाईदार वर्क सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
शॉर्ट अनारकली कुर्ती के साथ मृणाल बेहद ही खूबसूरत लग रही है