By: Rochita
september 17, 2024
पलक ने आइवरी कलर के अनारकली सूट को चुना। जिसे उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी और सटल मेकअप के साथ खूबसूरती से स्टाइल किया।
पलक ने लाइट येल्लो कलर का खूबसूरत शरारा सेट कैरी किया है, जो उनपर बेहद एलिगेंट लग रहा है।
पलक तिवारी ने गुलाबी रंग की लॉन्ग कुर्ती कैरी की है, वहीं कुर्ती के साथ उन्होंने गुलाबी रंग का मैचिंग प्लाजो भी स्टाइल किया है।
मरून कलर के प्लीट्स वाली स्कर्ट और डीप नेक ब्लाउज में किसी ब्यूटी क्वीन की तरह पोज देती दिखाई दे रहीं हैं।
पलक तिवारी की तरह कुर्ता और पैंट पहन सकती हैं। पीले रंग के कुर्ते पर गोल्डन प्रिंट उनके एथनिक लुक को अधिक प्रभावी बना रह है।
पलक तिवारी ने भी ट्रेंड फाॅलो करते हुए नीले रंग का लांग कुर्ता और प्लाजो पहना है। इस प्लाजो सेट में पलक तिवारी काफी खूबसूरत दिख रही हैं।
पलक तिवारी के प्रिंटेड कुर्ता सेट को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं। भूरे और सफेद रंग के सूट पर पलक ने मैचिंग दुपट्टा पेयर किया है।