स्टनिंग लुक पाने के लिए ट्राई करे अनन्या पांडे के साड़ी लुक्स 

By rochita

अनन्या पांडे ने येलो साड़ी लुक को एमराल्ड ग्रीन डैंग्लर्स और मैचिंग चूड़ियों के साथ कंप्लीट किया है.

अनन्या पांडे ने इस बार टील ब्लू कलर की साड़ी को चुना है। इस प्लेन और सिंपल साड़ी को एक्ट्रेस ने काफी एलिगेंट तरीके से स्टाइल किया है

अनन्या पांडे ने रेड कलर की स्टाइलिश साड़ी पहनी हुई है।अनन्या पांडे अपने इस लुक में काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। साथ ही फैंस उनके हुस्न के कायल हो गए हैं।

एक्ट्रेस गोल्डन शिमरी साड़ी में कमाल की खूबसूरत लग रही हैं.

  इस ट्रांसपेरेंट साड़ी में अनन्या पांडे बला की खूबसूरत लग रही है

  इस ब्लैक साड़ी में अनन्या पांडे बेहद ही ग्लैमरस लग रही है

इन तस्वीरों में अनन्या पांडे येलो कलर की साड़ी में गजब के पोज देती दिखाई दे रहीं हैं।