By rochita
इस तरह से ब्लैक कलर की नेट की साड़ी कैरी कर सकते हैं. इसके साथ गोल्डन शिमर हॉल्टर नेक ब्लाउज काफी स्टाइलिश लगेगा.
कृति की ग्लिटर वाली गोल्डन कलर की यह साड़ी बहुत ही खूबसूरत है.
व्हाइट कलर की फ्रिल वाली साड़ी कैरी की हुई थी. नेट की इस खूबसूरत साड़ी पर कृति सेनन ने पर्ल वाला सेट पहना हुआ था.
एक्ट्रेस ने ऑफ-व्हाइट कलर की साड़ी को चुना था. इस साड़ी पर जरदोजी बॉर्डर और गोल्ड ब्लॉक प्रिंट का कम किया गया है.
कृति सेनन की व्हाइट साड़ी पर पर्ल का काम किया गया है. एक्ट्रेस ने इस साड़ी को पर्ल ब्लाउज के साथ पेयर किया है. ये ब्लाउज स्लीवलेस है.
कृति सेनन का यह ब्लैक साड़ी लुक भी बेहद स्टनिंग लग रहा है।
कृति ने हैंड पेंटेड साड़ी को स्टाइल किया है, जिसमें व्हाइट के साथ स्काई ब्लू कलर का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लग रहा है।