कॉकटेल पार्टी में सुहाना के साड़ी लुक लगा देंगे चार चाँद 

By rochita

इस गोल्डन और आयवरी कलर की हेवी वर्क वाली साड़ी में सुहाना का लुक देखते ही बन रहा है

जरी बॉर्डर वाले इस मैरून रंग की प्लेन साड़ी में सुहाना खान की खूबसूरती देखते ही बन रही है।

हल्के सुनहरे रंग में नेट की ये सीक्वेंस साड़ी पार्टी वियर के लिए परफेक्ट है।

सुहाना खान ने ब्लू कलर की कस्टम-मेड मिरर वर्क वाली साड़ी पहनी थी, जिसे एक्ट्रेस ने स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर किया था।

सुहाना की यह खूबसूरत साड़ी डिजाइनर सब्यसाची के घर से है। उन्होंने इसे प्लंजिंग नेकलाइन वाले खूबसूरत ब्रालेट पैटर्न ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है।

रेड साड़ी में सुहाना खान बेहद ही खूबसूरत लग रही है 

 सुहाना खान इस सिल्वर कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही है