दादी मां के नुस्खे से बनाएं दानेदार देसी घी, अब आसान है।
ताजी मलाई को मोटे तले वाले पैन में धीमी आंच पर गर्म करें।
पानी उबालकर उड़ने दें, पैन को ढकें नहीं
पानी सूखने तक मलाई को धीरे-धीरे चलाते रहें
पानी सूखने के बाद मलाई से घी अलग होकर ऊपर तैरने लगेगा
छन्नी की मदद से घी को दूध की खुरचन से अलग कर लें
ताजी मलाई का ही उपयोग करें और धीमी आंच पर पकाएं
दूध की खुरचन का उपयोग पनीर बनाने के लिए कर सकते हैं