By rochita
प्लेन घाघरे के साथ इस गॉर्जियस बाला का डीप वी नेक लाइन वाला ब्लाउज सच में कमाल का कॉम्बिनेशन क्रिएट कर रहा था। वहीं सुरभि का लॉन्ग श्रग इसके क्लासी टच दे रहा था।
ब्लू कलर की शर्ट पहनी हुई है और साथ ही फ्लोरल यैलो कलर की थाई स्लिट ड्रेस में बोल्ड पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस सुरभि चंदना ग्रे कलर का आउटफिट पहना हुआ है, जिसमें वो बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं।
सुरभि सांगानेरी प्रिंटेड आयवरी शरार सूट में नजर आई। इस आउटफिट में सुरभि का कोर्सेट कुर्ती काफी एक्ट्रेक्टिव लग रही है।
सुरभी ने हल्दी सेरेमनी में व्हाइट और पिंक सेक्विंस वाली बकाइन शेड वाली ड्रेस पहनी थी.
सुरभि ने प्लेन रेड कलर का फुल नेकलाइन टॉप कैरी किया है, जिसके साथ सुरभि ने मैचिंग लॉन्ग स्कर्ट पहनी है। स्कर्ट और क्रॉप टॉप के साथ सुरभि ने प्रिंटेड श्रग स्टाइल किया है
सुरभि को हुस्न का जलवा बिखेरते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वो अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.