पूजा हेगड़े के एथनिक लुक ने फैंस को बनाया दीवाना 

By rochita

पूजा हेगड़े खूबसूरत कढ़ाई दार लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वो काफी ज्यादा स्टनिंग पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

पीकॉक ग्रीन-पिंक हाल्फ साड़ी में पूजा का लुक देखते ही बन रहा है.

पूजा हेगड़े की ब्राउन ग्रिन और सिल्वर स्टोन कलर के कॉम्बीनेशन वाली सिल्क साड़ी बहुत ही खूबसूरत है

पूजा हेगड़े का ये डीप रेड चिकनकारी लहंगा वेडिंग फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है

चंदेरी सिल्क लहंगे में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। लहंगे को उन्होंने कॉटन सिल्क सैटिन ब्लाउज के साथ पेयर किया है और व्हाइट कलर का ही ऑर्गेन्जा दुपट्टा लिया है।

पूजा हेगड़े जैसी सिल्क की साड़ी और गजरा एक बेहतर ऑप्शन है।

एक्ट्रेस ने ट्रिपल लेयर टायर्ड साड़ी बहुत ही एलिगेंट लुक दे रहा है.उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी को पेयर किया है.