सिंपल लुक को भी चार चाँद लगा देंगे संजीदा शेख का लेहंगा लुक 

By rochita

संजीदा टील ग्रीन कलर का लहंगा पहने नजर आ रही हैं. फोटोज में वो किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं. 

संजीदा के पीले और लाल रंग के कॉम्बिनेशन का ये लंहगा तो आपका दिल ही जीत लेगा।

संजीदा शेख की तरह ब्लू और रेड कलर वाले ब्लाउज के साथ गोल्डन लहंगा पहन सकती हैं, जो कंट्रास्ट लुक क्रिएट कर रहा है।

संजीदा ने इस लुक में लाइट पिंक कलर का मोनोक्रोमैटिक आउटफिट स्टाइल किया है।

ग्रीन ब्लाउज और गोल्डन लहंगा पहना हुआ है. इस दौरान वह टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.

संजीदा शेख ने अपनी पिंक लहंगे को बेहद रिवीलिंग चोली के साथ टीमअप कर फैंस का दिल धड़का दिया है.

इस लहंगे में संजीदा शेख ने खुले बाल रखे है जिसमे वह चार चाँद लगा रही है