बेंगलुरु में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, दो खिड़कियों के शीशे टूटे, RPF जांच में जुटी
Vande Bharat Stone Pelting
कर्नाटक। Vande Bharat Stone Pelting: बीते शनिवार को मैसूर-चैन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की दो खिड़कियां क्षतिग्रस्त(windows damaged) हो गई। दरअसल, जब यह ट्रेन कृष्णराजपुरम-बेंगलुरू छावनी रेलवे स्टेशनों के बीच पहुंची थी, तो कुछ शरारती तत्वों ने इसपर पथराव किया जिससे खिड़की के शीशे टूट गए। इस बात की जानकारी दक्षिण-पश्चिम रेलवे की ओर से दी गई है। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारी इस बात की जांच करने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ये पथराव किसने किया था।
पिछले साल पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी / PM Modi had shown the green signal last year
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर-चेन्नई वंदे भारत को पिछले साल 11 नवंबर को हरी झंडी दिखाई थी। यह एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह के छह दिन चलती है। यह चेन्नई सेंट्रल से सुबह 5:50 बजे निकलती है और दोपहर 12:30 बजे मैसूर पहुंचती है। इसके बीच में, यह बेंगलुरु के केएसआर स्टेशन पर रुकती है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटना / such incidents have happened before
इससे पहले इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल के मालदा में हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था। यह घटना 2 जनवरी को हुई थी। ठीक इसके एक दिन बाद दार्जलिंग से वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया था। वहीं, 20 जनवरी को भी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया था, यह एक्सप्रेस ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही थी। इस पर बिहार के कटिहार जिला के शरारती तत्वों ने पथराव किया था।
हाल ही में ट्रेनों पर पथराव की लगातार घटनाएं हुई हैं। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु डिवीजन में 2023 में जनवरी में पथराव के 21 मामले और फरवरी में 13 मामले दर्ज किए हैं।
यह पढ़ें:
दिल्ली: लक्ष्मी नगर में हथियारबंद लुटेरों ने की एक व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या
छात्रों को शारीरिक दंड देने के आरोप में गोवा के शिक्षक के खिलाफ जांच
पूर्व छात्र ने कालेज की प्रिंसिपल को आग लगाकर की हत्या, पढ़ें क्या है मामला