उन्नाव: होली जुलूस में पुलिस पर पथराव, तीन जवान घायल, लाठीचार्ज के बाद धरना

उन्नाव: होली जुलूस में पुलिस पर पथराव, तीन जवान घायल, लाठीचार्ज के बाद धरना

Chaos during Holi Procession

Chaos during Holi Procession

उन्नाव। Chaos during Holi Procession: बांगरमऊ के गंज मुरादाबाद नगर से निकलने वाले फाग जुलूस के दौरान आपत्तिजनक गीतों का विरोध करने पर पुलिस ने लाठियां भांज दी। कई लोगों के चोटहिल होने पर भड़की भीड़ ने पथराव कर दिया।

बांगरमऊ कोतवाल समेत तीन पुलिसकर्मी पथराव में घायल हो गए। एडिशनल एसपी प्रेमचंद और एसडीएम नम्रता सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया। कई को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कस्बा गंजमुरादाबाद के मुहल्ला गढ़ी से निकलने वाला परम्परागत फाग जुलूस प्रतिवर्ष की भांति शुक्रवार दोपहर अपने नियत स्थान से निकलकर गंतव्य तक जाने के बाद लौट रहा था। शाम 3:45 बजे फाग गीत के दौरान आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने से पुलिस ने रोका तो मुहल्ला जोगियाना के पास पुलिस व होरियारों के बीच तालमेल बिगड़ गया। जिससे माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने फाग जुलूस पर लाठीचार्ज कर दिया।

लोगों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी

गुस्साई भीड़ में से कुछ लोगो द्वारा पुलिस पर पत्थर बाजी कर दी गई। जिससे पुलिस ने फाग जुलूस पर जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान कई लोग चोटिल भी हुए है। पुलिस ने घर के बाहर बैठे लोगों पर भी बेरहमी से लाठी चलाई। कई लोगों को चोट आई हैं। तीन चार लोगों के सिर फट गए।

वहीं जुलूस में शामिल एक अधेड़ काफी देर तक मौके पर ही बेसुध पड़ा रहा। पत्थर लगने से बांगरमऊ कोतवाल अवनीश सिंह समय तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। बवाल के दौरान क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया, तहसीलदार रामाश्रय, नायब तहसीलदार दीपक गौतम आदि मौजूद रहे।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

घटना के बाद नगर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस कार्रवाई से लोगो में आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि इस फाग जुलूस के दौरान होरियारों द्वारा गाए जाने वाले आपत्तिजनक गीतों का विरोध काफी समय से होता चला आ रहा है।

वर्षों से इस परंपरागत आपत्ति जनक गीत गाने को प्रतिबंधित करने की मांग भी जाती रही है। पीस कमेटी बैठक में पुलिस ने आपत्तिजनक गीत ना गाने की लोगों से अपील की थी। इसके बाद भी आपत्तिजनक गीत गाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया।

पुलिस के रोकने व फगुहारों रों के विरोध पर लाठी चार्ज की बात प्रकाश में आई है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया की लाठी नहीं चलाई गई है। आपत्तिजनक गीत को रोका गया था जिस पर लोग भड़क गए और पुलिस पर पथराव कर दिया। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।