चोरों का गजब कारनामा, 59 लाख रुपये चुराकर करवाया भंडारा
Amazing Act of Thieves
Amazing Act of Thieves: कानपुर की महाराजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने टोयोटा शोरूम में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश करते हुए अंतरराज्यीय गैंग के दो शातिर चोरों को धर दबोचा है, वहीं पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने जो खुलासा किया उसको सुनकर हर किसी के होश उड़ गए, दरअसल चोरों ने बताया उधारी चुकाने व नाच गाने पार्टी गर्लफ्रेंड के शौक और गांव में भोज कराने के लिए उन्होंने 59 लाख रुपए की चोरी की थी.
बताते चलें कि बीते 4 जून को महाराजपुर थाना क्षेत्र के सनी टोयोटा शोरूम में 59 लाख रुपए की चोरी हो गई थी. वहीं मामला हाई-फाई होने के चलते पुलिस कमिश्नर ने सर्विलांस समेत एक टीम को वारदात के खुलासे के लिए लगाया था. सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल पर मिले सबूतों की जांच के दौरान परत दर-परत खुलती गई और पुलिस अंतरराज्यीय गैंग से जुड़े दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
जहां ज्यादा नकदी की संभावना वहीं करते चोरी (Stealing where there is more possibility of cash)
मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्वी शिवाजी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और अलग-अलग शहरों में दोनों के ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज है. आरोपी शोरूम समेत जहां से ज्यादा नकदी मिलने की संभावना रहती है उन जगहों को निशाना बनाते थे.
चोरी के पैसों से गांव में भोज कराया और उधारी चुकाई (Made a feast in the village with the stolen money and repaid the loan)
पुलिस का कहना है कि टोयोटा शोरूम में चोरी हुए 59 लाख रुपयों में से आरोपियों के पास 28 लाख 32 हजार रुपए नगदी और एफडी बरामद हुई है. पूछताछ के दौरान शातिरों ने शहर के पनकी स्थित Kia के शोरूम में हुई चोरी की घटना को भी कबूल किया है. वहीं आरोपियों का कहना है कि चोरी किए हुए रुपयों से उन्होंने अपने गांव में भोज कराया और यारबाजी में हुई उधारी को चुकता किया है.
प्लॉट खरीदने की फिराक से शहर में आया था चोरों का गैंग (The gang of thieves came to the city with the intention of buying a plot)
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कानपुर के ड्योढ़ी घाट के पास में हो रही प्लाटिंग में प्लॉट खरीदने की फिराक से शहर आए थे. तभी मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चोरों के पास से भारी मात्रा में नकदी, तमंचा कारतूस और कई अभिलेख भी बरामद हुए हैं. डीसीपी पूर्वी का कहना है कि गैंग से जुड़े अन्य शातिरों की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं पुलिस कमिश्नर ने शोरूम में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.
यह पढ़ें:
अंडा खिलाने में हुई देरी तो चौकी प्रभारी, दारोगा और कांस्टेबल ने दुकान में कर दी तोड़फोड़
विकास परियोजनाओं की सीएम योगी ने समीक्षा की, कहा- केन्द्रांश के अभाव में न बाधित हो परियोजना
दारोगा का रुपये लेने का वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश