शेयर बाजार में फिर चमक; सेंसेक्स में 1600 अंक तक उछाल, निफ्टी में 500 अंक तक बढ़त, ट्रंप के फैसले से मार्केट में दिख रही तेजी!

Stock Market Rises Today Sensex Jumped 1600 Points Nifty Up By 500 Points
Stock Market Rises: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ वाली सनक ने दुनियाभर के शेयर बाजारों (खासकर एशियाई बाजारों) को औंधे मुंह गिरा दिया था। भारतीय शेयर बाजार पर भी असर पड़ा और बाजार में गिरावट देखी गई। लेकिन अब एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में चमक लौट रही है। बाजार में तेजी दर्ज की जा रही है। आज (15 अप्रैल) को भारतीय शेयर बाजार फिर से तेजी के साथ हरे निशान पर खुला और सेंसेक्स करीब 1600 अंक तक उछलकर 76,800 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी है। टाटा मोटर्स, HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, एयरटेल और रिलायंस में तेजी बनी हुई है। निफ्टी के सभी 50 शेयरों में तेजी है। सबसे ज्यादा तेजी ऑटो में 2.74%, रियल्टी में 2.65%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.16%, प्राइवेट बैंकिंग में 1.95% और मेटल में 1.81% की है। ऑटो और रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा निवेश होता देखा जा रहा है।
ट्रंप के फैसले से मार्केट में दिख रही तेजी!
शेयर बाजार में यह चमक ट्रंप के उस फैसले से जोड़कर देखी जा रही है। जिसमें उन्होंने 9 अप्रैल को चीन को छोड़कर अन्य सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए टालने का फैसला किया है। हालांकि, ट्रंप इस दौरान 10% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप इस फैसले को निवेशक उम्मीद की किरण मान रहे हैं, यही वजह रही कि इस फैसले के बाद ही एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिलने लगी।
शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (11 अप्रैल) को सेंसेक्स 1310 अंक (1.77%) की तेजी के साथ 75,157 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी करीब 429 अंकों की तेजी रही, ये 22,829 के स्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहा। वहीं इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानि कल सोमवार (14 अप्रैल) अंबेडकर जयंती के चलते शेयर बाजार बंद था।