Stock market closed flat, buying took place in midcap and smallcap

शेयर बाजार सपाट बंद, मिडकैप और स्मॉलकैप में हुई खरीदारी

Stock market closed flat, buying took place in midcap and smallcap

Stock market closed flat, buying took place in midcap and smallcap

Stock market closed flat, buying took place in midcap and smallcap- मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का कारोबारी सत्र काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 81,908 और 24,999 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया।  

हालांकि, सत्र के अंत में सेंसेक्स 23 अंक की मामूली तेजी के साथ 81,355 और निफ्टी 1.25 की मजबूती के साथ 24,836 पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने लार्जकैप के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 593 अंक या 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,362 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 189 अंक या एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,043 पर बंद हुआ।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, आईटी, फिन सर्विस और फार्मा में गिरावट हुई है।

सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, मारुति सुजुकी और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स थे। टाइटन, भारती एयरटेल, आईटीसी, टेक महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स थे।

बाजार के जानकारों का कहना है कि उच्च स्तरों पर होने के चलते घरेलू शेयर बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली है। अमेरिका में ब्याज दरों को कम करने को लेकर सकारात्मक माहौल बना हुआ है, जिसके कारण वैश्विक बाजारों में रैली है।

कारोबारी सत्र की शुरुआत में भारतीय शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर खुला था और निफ्टी ने इस दौरान 24,980 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया था, जिसे दिन के दौरान निफ्टी ने तोड़ दिया था।