SHARE MARKET में धमाका: बैंकिंग स्टॉक्स की जोरदार उछाल, NIFTI और SENSEX ने किया ताबड़तोड़ प्रदर्शन!
- By Arun --
- Thursday, 26 Dec, 2024
Stock Market Boom as Banking Stocks Surge Nifty and Sensex Show Impressive Performance
STOCK MARKETS STARTS STRONG WITH BANKING STOCKS LEADING: क्रिसमस की छुट्टी के बाद आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में POSITIVE शुरुआत देखने को मिली है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 48 अंकों की बढ़त के साथ 23,776 के स्तर पर खुला, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 84 अंकों की बढ़त के साथ 78,557 के स्तर पर पहुंचा। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार तेजी नजर आई।
BANKING स्टॉक्स बने टॉप गेनर्स
निफ्टी 50 इंडेक्स में बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स ने बढ़त बनाई। टॉप गेनर्स में ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और HDFC बैंक शामिल रहे। दूसरी ओर, निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स में एशियन पेंट्स, HDFC लाइफ, डॉक्टर रेडीज, सिप्ला, ट्रेंट और TCS के शेयर रहे।
पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद रिकवरी
पिछले हफ्ते की भारी गिरावट के बाद इस सप्ताह बाजार में सुधार देखने को मिल रहा है। हालांकि ऊपरी स्तर पर सेलर्स एक्टिव हो रहे हैं, जिससे मार्केट में "सेल ऑन राइज" का ट्रेंड दिखाई दे रहा है। मंगलवार को निफ्टी ने 23,800 के ऊपर ट्रेड किया, लेकिन फिर प्रॉफिट बुकिंग के कारण गिरावट देखी गई और यह 23,727 के स्तर पर बंद हुआ।
एक्सपर्ट्स की राय
शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि हाल की गिरावट के बाद बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी फिलहाल अपने लॉन्ग-टर्म मूविंग एवरेज (200 DEMA) के पास सपोर्ट ले रहा है।
आगामी मंथली एक्सपायरी के लिए 23,900-24,000 का जोन एक महत्वपूर्ण रजिस्टेंस रहेगा। सकारात्मक गति बनाए रखने के लिए निफ्टी को इस स्तर को तोड़ना जरूरी है। वहीं, निचले स्तर पर 23,500-23,600 का रेंज बड़ा सपोर्ट जोन बना हुआ है।
निवेशकों के लिए संकेत
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि निफ्टी 24,000 के स्तर को पार करता है तो बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है।
निवेशकों को सतर्क रहते हुए बाजार के मूवमेंट को समझकर निवेश करने की सलाह दी जाती है।