लखनऊ के दो ब्लड बैंकों में एसटीएफ की छापेमारी, संचालक समेत सात गिरफ्तार; 7 राज्यों तक फैला है कारोबार

लखनऊ के दो ब्लड बैंकों में एसटीएफ की छापेमारी, संचालक समेत सात गिरफ्तार; 7 राज्यों तक फैला है कारोबार

लखनऊ के दो ब्लड बैंकों में एसटीएफ की छापेमारी

लखनऊ के दो ब्लड बैंकों में एसटीएफ की छापेमारी, संचालक समेत सात गिरफ्तार; 7 राज्यों तक फैला है कारोबा

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो ब्लड बैंकों पर छापेमारी करते हुए सात कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी मानकों के विपरीत सप्लाई कर रहे थे।

लखनऊ के मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक और नारायणी चैरिटेबल ब्लड बैंक कृष्णानगर में छापेमारी की गई। दोनों जगहों से क्रमश: 122 और 118 यूनिट रक्त बरामद किया गया है।

छापेमारी की कार्रवाई कर रही टीम को लखनऊ के असद और कुशीनगर के नौशाद अली की स्विफ्ट डिजायर कार से भी 59 यूनिट ब्लड बरामद हुआ है।