स्‍टीव स्मिथ ने महान डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ा, दिग्‍गज कप्‍तान का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला

स्‍टीव स्मिथ ने महान डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ा, दिग्‍गज कप्‍तान का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला

AUS vs SA

AUS vs SA

नई दिल्ली. AUS vs SA: स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट (AUS vs SA 3rd Test) के दूसरे दिन गुरुवार को बेहतरीन शतक लगाया. यह उनका टेस्ट क्रिकेट का 30वां शतक है. इस तरह से उन्होंने पूर्व दिग्गज डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने टेस्ट में 29 शतक ठोके थे. यह स्मिथ का इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का ओवरऑल 42वां शतक है. इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पछाड़ दिया है. रोहित ने 41 शतक लगाए हैं. स्मिथ 192 गेंद पर 104 रन बनाकर आउट हुए. 11 चौका और 2 छक्का लगाया. टी तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 3 विकेट पर 394 रन बना लिए हैं. स्मिथ के अलावा उस्मान ख्वाजा ने भी शतक ठोका. वे अभी भी 172 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

यह पढ़ें: क्रिकेटर ऋषभ पंत को मुंबई लाया जा रहा; भीषण एक्सीडेंट के बाद देहरादून में थे भर्ती, देखिए क्या है अपडेट?

मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 2 विकेट पर 147 रन से आगे खेलना शुरू किया. ख्वाजा 54 रन बनाकर खेल रहे थे. गुरुवार को उनका साथ देने स्टीव स्मिथ उतरे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 209 रन की बड़ी साझेदारी की. इससे पहले स्मिथ ने दूसरे टेस्ट में भी 85 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. 3 मैचों की सीरीज में मेजबान कंगारू टीम 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. उनकी नजर क्लीन स्वीप पर है.

यह पढ़ें: ईशान किशन के पकड़ा श्रीलंका के बल्लेबाज असलांका का अद्भुत कैच, देखें वीडियो

एक्टिव प्लेयर्स में चौथे नंबर पर

मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव प्लेयर्स की बात करें, तो स्टीव स्मिथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक के मामले में चौथे नंबर पर हैं. विराट कोहली 72 शतक के साथ पहले, ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वॉर्नर 45 शतक के साथ दूसरे और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 44 शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं. श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने भी 42-42 शतक ठोके हैं.

स्टीव स्मिथ ने टेस्ट में अब तक 30 और वनडे में 12 शतक लगाए हैं. अब स्मिथ के निशाने पर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड निशाने पर है. दोनों ने टेस्ट में 34-34 शतक लगाए हैं.