हैदराबाद मेें ध्यानमुद्रा में 1000 साल पुरानी जैन गुरुओं की मूर्तियां मिली.
Statues of 1000 years old
(अर्थप्रकाश/बोम्मा रेडड्डी)
( शिलालेख वाले दो स्तंभ, इनमें 4 तीर्थंकरों की मूर्तियां मौजूद)
हैदराबाद :: (तेलंगान) राजधानी हैदराबाद के पास 1000 साल पुरानी जैन मूर्तियां और शिलालेख मिले हैं। ये मूर्तियां और शिलालेख दो वर्गाकार स्तंभों (स्क्वायर पिलर) में बने हुए हैं। ये स्तंभ हैदराबाद के पास स्थित रंगा रेड्डी जिले के इनिकेपल्ली गांव में मिले हैं। यहां के एक तालाब में ये दोनों स्तंभ लगे हुए हैं। इन्हें अभी तक निकाला नहीं जा सका है। तालाब से स्तंभों को निकालने के बाद ही इनके बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी।
मशहूर आर्कियोलॉजिल्ट प्रतिष्ठित पूर्व डायरेक्टर पुरातत्व विभाग के विशेषज्ञ ईमनी शिवनागी रेड्डी ने बताया है कि एक स्तंभ ग्रेनाइट का है, वहीं दूसरा बेसाल्ट से बना हुआ है। स्तंभ के चारों तरफ 4 जैन तीर्थंकरों- आदिनाथ, नेमिनाथ, पाश्र्वनाथ और वर्धमान महावीर की ध्यानमुद्रा में मूर्तियां हैं। वहीं इसके ऊपर कीर्तिमुख हैं बताया कि दोनों स्तंभों पर तेलुगु और कन्नड़ भाषा में शिलालेख हैं।
आर्कयोलॉजिस्ट बोले - 100 साल पहले तालाब में लगाए गए होंगे ऐ स्तंभ
शिवनागी रेड्डी ने बताया कि लगभग 100 साल पहले पास के टूटे हुए जैन मंदिर से इन स्तंभों को लाकर तालाब में लगाया गया होगा ।
महत्व को देखते हुए शिवनागी रेड्डी ने गांव के लोगों से इन्हें सुरक्षित रखने की अपील की है।
यह पढ़ें:
आईएएस प्रोबेशनर्स सहा, कलेक्टर-ट्रेनिं मुं मंत्री मिले।
यूपीएससी (सीएसई)17 रैंकर्स ने मु,मंत्री जगन रेड्डी से मुलाकात की।