प्रदेश का पहला स्तनपान प्रबंधन यूनिट लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में
Breastfeeding Management Unit
Breastfeeding Management Unit: लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डीके गुप्ता ने बताया कि जल्द ही प्रदेश में प्रदेश का पहला स्तनपान प्रबंधन यूनिट शुरू कर दिया जाएगा इस प्रबंधन यूनिट को चलाने के लिए स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ अनुपम बादन दो स्टाफ नर्स जयपुर से हाल ही में ट्रेनिंग लेकर आई है तीन और स्टाफ नर्सो को ट्रेन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है
स्तनपान प्रबंधन यूनिट को चलाने के लिए अभी तक 30 लाख की मशीनरी खरीद ली गई है 45 लाख की मशीनरी जल्द खरीदी जानी है इसके टेंडर लग चुके हैं
स्तनपान प्रबंधन यूनिट नवजात शिशुओं के आईसीयू व महिलाओं के डिलीवरी प्वाइंट के बीच में होना चाहिए इसीलिए इसे लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के थर्ड फ्लोर में खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है
मां के दूध की खूबियां गिनाते हुए डॉ. अनुपम बदन ने बताया, 'मां का दूध पीने वाले बच्चों में दूसरे बच्चों की अपेक्षा इंफेक्शन के खिलाफ बेहतर प्रोटेक्शन, बेहतर इंटेलिजेंस, बेहतर नैन-नक्श के अलावा मोटापे और कुपोषण से सुरक्षा होती है। इसके अलावा डायबिटीज, अस्थमा, त्वचा रोग से प्रोटेक्शन समेत कई और फायदे होते हैं।' स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ अनुपम बदन ने बताया कि स्तनपान प्रबंधन यूनिट ब्लड बैंक की तरह ही काम करता है इसमें मां के दूध को इकट्ठा एवं संरक्षण करने की व्यवस्था होती है इस यूनिट के चलने के बाद नवजात शिशुओं के मृत्यु दर में 13 से 15% की गिरावट आएगी
लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डीके गुप्ता ने बताया कि जल्द ही स्तनपान प्रबंधन यूनिट शुरू कर दी जाएगी या हिमाचल का पहला यूनिट होगा इसके बाद टांडा वह शिमला में भी खोलने की तैयारी की जाएगी स्तनपान प्रबंधन यूनिट के बाद सभी जिला अस्पतालों में भी स्तनपान केयर सेंटर खोले जाएंगे हम लोगों का उद्देश्य लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज को जनरल रिक्रूटमेंट सेंटर बनाना है जिसके चलते बच्चों को सुरक्षित किया जाए तथा उन्हें उचित मायाबन स्तनपान करवाने की व्यवस्था हो
यह पढ़ें:
Himachal : राज्यपाल ने किया ‘प्रथम स्वतंत्रता संग्राम’ पुस्तक का विमोचन