पानी के बिलों में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी पर आप प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता का बयान
Water Bill Increase
खट्टर सरकार ने पेयजल आपूर्ति की दरों में भारी बढ़ोतरी करके जनता पर आर्थिक बोझ डाला: डॉ. सुशील गुप्ता
मुफ्त पानी देना दिल्ली से सीखें मुख्यमंत्री खट्टर : डॉ. सुशील गुप्ता
प्रदेश बाढ़ की चपेट में है, खट्टर सरकार पानी के बिल बढा कर भेज रही : डॉ. सुशील गुप्ता
बढ़े हुए बिलों को वापस ले खट्टर सरकार: डॉ. सुशील गुप्ता
2024 में सरकार बनने पर दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर मुफ्त देंगे बिजली-पानी : डॉ. सुशील गुप्ता
चंडीगढ़, 20 जुलाई: Water Bill Increase: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने एक बयान जारी कर प्रदेश में पानी के बिल बढ़ाने को लेकर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने प्रदेश में पेयजल/पानी आपूर्ति की दरों में भारी बढ़ोतरी करके जनता पर आर्थिक बोझ डाल दिया है, जिससे प्रदेश की जनता में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने पानी के बिलों में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी करके प्रदेश की जनता के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। लोग बाढ़ की चपेट में हैं और खट्टर सरकार पानी के बिल बढा कर भेज रही है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार प्रदेश की जनता को परेशान करना बन्द करे। उन्होंने खट्टर सरकार से इन बढ़े हुए बिलों को तुरंत वापस लेने की मांग की।
उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार को प्रदेश की जनता को मुफ्त पानी देना दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से सीखना चाहिए। आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली व पंजाब में बिजली और पानी मुफ्त दे रही है। हरियाणा में भी खट्टर सरकार प्रदेश के लोगों को बिजली और पानी मुफ्त दे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के लिए अब पानी पीना भी महंगा हो गया है। जोकि मध्यम परिवारों पर अतिरिक्त बोझ है।
उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार के राज में हरियाणा महंगाई में देश में पहले नंबर पर है। प्रदेश की जनता लगातार महंगाई की चक्की में पिस रही है। जिस पर खट्टर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है। पिछले आठ सालों में खट्टर सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के बाद अब महंगाई के मामले में भी हरियाणा नंबर वन है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। खट्टर सरकार की तानाशाही नीतियों से पूरा प्रदेश त्रस्त है। आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। जनता वोट की चोट से खट्टर सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर बिजली-पानी मुफ्त दिया जाएगा।
यह पढ़ें:
नरेंद्र हुड्डा और कनवर पाल मलिक ने बड़ाया जॉय एंड जोली फुटबाल एकेडमी मैं बच्चों का हौसला