एएसआई रिषि की हत्या पर “आप” प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता का बयान
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

एएसआई रिषि की हत्या पर “आप” प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता का बयान

Dr. Sushil Gupta on the murder of ASI Rishi

Dr. Sushil Gupta on the murder of ASI Rishi

खट्टर सरकार में न व्यापारी, न बेटी और न पुलिस वाले सुरक्षित : डॉ. सुशील गुप्ता

हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी : डॉ. सुशील गुप्ता

इस दुखद घड़ी में आम आदमी पार्टी परिवार के साथ : डॉ. सुशील गुप्ता

एक करोड़ की सम्मान राशि के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे खट्टर सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता

चंडीगढ़, 11 सितंबरDr. Sushil Gupta on the murder of ASI Rishi: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने सोमवार को बयान जारी कर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। खट्टर सरकार में प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है। लगातार हमारे रक्षकों पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पानीपत के थाना सेक्टर-13-17 में तैनात सोनीपत के खानपुर निवासी एएसआई रिषि की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और उनके शव को नहर के पास फेंक दिया गया। आम आदमी पार्टी इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती है और इस दुखद घड़ी में आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी करे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगातार कानून व्यवस्था खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस वालों पर हमला होना यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ऐसी अनेकों घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जब दंगे होते हैं और आपराधिक घटनाएं होती हैं तो आम लोगों का विश्वास टूट जाता है और सबसे ज्यादा विश्वास तब उठता है जब लोगों की रक्षा करने वाले पुलिस वालों को मार दिया जाता है। उन्होंने सीएम खट्टर से कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और दिल्ली व पंजाब सरकार की तर्ज पर एएसआई रिषि के परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर के राज में प्रदेश का हर वर्ग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। हरियाणा में न व्यापारी, न बेटियां और न सुरक्षाकर्मी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि दो महिने पहल ही सोनीपत में गांव जाट जोशी के सेक्टर-4 स्टेडियम के पास बहालगढ़ के फल व्यापारी की चाकुओं से गोदकर व लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा रेवाड़ी जिले में हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था जिसमें अलवर के एक स्क्रैप व्यापारी की हत्या कर उसके शव को गोदाम में 4 फीट का गड्ढा खोदकर दफना दिया गया था। उन्होंने कहा कि यदि हम गौर करें तो हरियाणा में ऐसी अनगिनत घटनाएं देखने को मिलेंगी। इसी तरह समालखा में एक घी व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने पहले क्षेत्र की रेकी की और फिर घर से महज 70 मीटर दूर ही व्यापारी को गोली मार दी थी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रदेश में बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं सामने आती रहती हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह हरियाणा की एक बेटी महिला जूनियर कोच यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। हरियाणा की उस बेटी को मंत्री संदीप सिंह पर चार्जशीट दायर करवाने के लिए भी 8 महीने तक लड़ना पड़ा। लेकिन भाजपा सरकार इतनी निक्कमी सरकार है कि पूरी सरकार उसके पीछे पड़ गई है। एक तरफ पूरी सरकार की ताकत है और दूसरी तरफ पीड़िता को अपनी लड़ाई लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों के मन में एक सवाल है कि क्या महिला कोच की जान को खतरा है? और क्या आने वाले दिनों में सुरक्षित रहेगी? 

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले रोहतक में एक बच्ची को स्कूल जाते समय अगवा कर एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद बच्ची को सड़क पर फेंक दिया। ऐसे में कैसे इस सरकार पर भरोसा किया जा सकता है। इसके बाद भी सीएम खट्टर कहते हैं कि प्रदेश के लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकते। यदि सीएम खट्टर प्रदेश के लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकते तो उनको इस्तीफा दे देना चाहिए।

यह पढ़ें:

Haryana : अंतरराष्ट्रीय भारतीय व्यापार मेले में एसएचजी के उत्पादों को किया जाएगा प्रदर्शित: संजीव कौशल

भिवानी के बैंक ऑफ बड़ौदा में ब्लास्ट, एसी में गैस भरते समय कंप्रेसर फटने से हुआ धमाका

गन्नौर में गूमड़ रोड के पास खेतों में युवक की मिली डेड बॉडी, पुलिस कर रही जांच