कालका में आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत पहुंचे स्टेट सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा
Membership Drive
बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री गुरचरण सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा की मौजूदगी में पार्टी में हुए शामिल
हरियाणा में एक मजबूत विकल्प बन रही आम आदमी पार्टी : अनुराग ढांडा
बीजेपी केवल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से डरती है : अनुराग ढांडा
भूपेंद्र हुड्डा ने 10 साल राज किया, तब 300 यूनिट बिजली फ्री क्यों नहीं की : अनुराग ढांडा
कालका, पंचकूला, 18 जून: Membership Drive: आम आदमी पार्टी के स्टेट सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा रविवार को कालका में पहुंचे। वहां उन्होंने सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान कालका से बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री गुरचरण सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
अनुराग ढांडा ने कहा कि पूरे हरियाणा की जनता पुरानी पार्टियों से परेशान हो चुकी है। इससे पहले कांग्रेस और अब बीजेपी जेजेपी जनता की मेहनत का पैसा लूटने का काम कर रही है। हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि पुरानी पार्टियों के राजनेताओं ने बस अपने घर भरने का काम किया है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी एकमात्र पार्टी है जो अपने काम से जानी जाती है। 75 साल में सभी पार्टियों और राजनेताओं ने जनता का पैसा लूटने का काम किया। आम आदमी पार्टी ऐसी पार्टी है जिसने दिल्ली और पंजाब में अपने काम के दम पर पहचान बनाई।
उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे सरकारी एजेंसियों का कितना भी दुरुपयोग करे, सिरसा में गृह मंत्री अमित शाह की रैली से पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करे, आम आदमी पार्टी से जुड़ने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि मात्र 6 माह के प्रचार में गुजरात में आम आदमी पार्टी को 41 लाख वोट मिली। उन्होंने कहा युवा जिस पार्टी से जुड़ने लग जायें, जिस सोच से जुड़ना शुरू हो जाए, देश उसी दिशा में आगे बढ़ता है।
आज देश के युवा आम आदमी पार्टी से जुड़कर देश के बच्चों को पढ़ाने की कसम खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहले साल में 30 हजार युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। वहीं 3 लाख युवाओं को प्राइवेट नौकरी दिलवाई गई है। वहीं हरियाणा का दुर्भाग्य है कि यहां युवा नौकरी के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा पूरे देश के लोग अरविंद केजरीवाल को और उनकी पार्टी को बड़ी उम्मीदों से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता राजनीति करने के लिए नहीं, राजनीति को बदलने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा जहां भी जाते हैं तो बोलते हैं कि 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। उन्होंने कहा 10 साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने 300 यूनिट बिजली फ्री क्यों नहीं की।
वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि ये हमारा दुर्भाग्य है मनोहर लाल खट्टर हमारे मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सरेआम किसानों, पहलवानों, महिलाओं और युवाओं का अपमान कर रहे हैं। उनको जनसंवाद में भी चारों तरफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नजर आते हैं।
अनुराग ढांडा ने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जनता को फ्री इलाज और वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधा देने की सजा मिली। वहीं मनीष सिसोदिया को 20 लाख बच्चों का भविष्य बनाने की सजा मिली। उन्होंने दिल्ली में ऐसे स्कूलों बना दिए कि अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी दिल्ली के शानदार स्कूल देखने आती है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में बिजली फ्री देने, स्वास्थ्य सुविधा फ्री देने, शानदार स्कूलों में शिक्षा फ्री देने, बस में महिलाओं को फ्री यात्रा, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा फ्री देने और शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ की सम्मान राशि देने का काम करती है। आजाद भारत में कोई भी पार्टी शहीदों के परिवार का सम्मान नहीं कर पाई। आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो शहीदों के परिवार को एक करोड़ रूपया सम्मान राशि देती है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल, प्रदेश सह सचिव ओम प्रकाश गुज्जर, प्रदेश सह सचिव योगेश्वर शर्मा, प्रदेश सह सचिव पुरुषोत्तम सरपंच, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष करणवीर लॉट, ईश्वर सिंह, अमरजीत सिंह, राकेश शुक्ला, घनश्याम टंगरा, पूनम शुक्ला, गुरप्रीत सोनी, राहुल भारतीय और एसपी सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी के समर्थक मौजूद रहे।
यह पढ़ें:
पंचकूला में पुलिस ने दिखाया दम सड़कों पर जाम छकाने वालों की अब नहीं खैर
नकली करंसी तैयार करने में माहिर सरगना गिफ्तार आरोपी से 8.5 लाख रुपए बरामद