आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने सीएम को लिखा पत्र
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने सीएम को लिखा पत्र

Aam Aadmi Party

Aam Aadmi Party

क्लर्कों की 35400 वेतन दर की मांग को पूरा करे मुख्यमंत्री खट्टर : डॉ. सुशील गुप्ता

पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में लिपिकों का ग्रेड पे 35400 : डॉ. सुशील गुप्ता

क्लर्कों की मांग नहीं मानी तो उनके आंदोलन में शामिल होंगे आप कार्यकर्ता : डॉ. सुशील गुप्ता

चंडीगढ़, 23 जुलाई: Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने प्रदेशभर में धरनारत क्लर्कों की पे ग्रेड बढ़ने की मांग को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखा। उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरने पर बैठे हरियाणा क्लेरिकल स्टाफ की मांग को पूरा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 35400 पे स्केल की मांग जायज है। 20 दिन से क्लेरिकल कर्मचारी हर जिले में अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत्त हैं। इससे जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।आम आदमी पार्टी इस लड़ाई में कर्मचारियों के साथ खड़ी है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप है। 20 दिन से कहीं भी पोर्टल नहीं चल रहे, जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, लेकिन अहंकारी खट्टर सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। इसको लेकर मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द क्लर्क एसोसिएशन की मांगों को मानने के लिए पत्र लिखा है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के सभी नेता क्लर्कों के धरने में शामिल हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में क्लर्कों को ज्यादा पे ग्रेड दिया जा रहा है। जबकि हरियाणा ने 19000 के पे ग्रेड पर काम करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि  क्लर्क खट्टर सरकार से कोई भीख नहीं मांग रहे। 35400 का ग्रेड लिपिकों का हक है। खट्टर सरकार तुरंत हस्तक्षेप कर क्लर्कों की मांग को जल्द पूरा करे।

उन्होंने कहा कि बातचीत से ही बड़े से बड़े मुद्दे हल होते हैं। खट्टर सरकार कर्मचारियों से पहले तो बातचीत नहीं करती, अगर करती है तो मनमर्जी के फैसले थोपती है। प्रदेश में पहले ही कर्मचारियों के कई वर्ग खट्टर सरकार की नीतियों से परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लिपिकों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है। अगर खट्टर सरकार ने मांग नहीं मानी तो लिपिकों की आवाज को संसद में भी उठाएंगे और सभी जिलों में लिपिकों के धरने पर कंधे से कंधा मिलाकर आम आदमी पार्टी समर्थन करेगी और क्लर्कों को उनका हक दिलाने का काम करेंगे।

यह पढ़ें:

बदल जाएगा Twitter का लुक; उड़ जाएगी चिड़िया, एलन मस्क का 'X' प्लान जानिए

पंजाब में अकाली नेता गिरफ्तार; हेरोइन के साथ पकड़ा गया, सुखबीर और मजीठिया का करीबी, इस विंग का जिला प्रधान है

प्रताप कालेज में ओरिएनटेशन प्रोग्राम आन स्कूल इंटर्नशिप आयोजित किया गया