अंत्योदय योजनाओं के विस्तार एवं मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों को ऋण देने की योजना पर राज्यस्तरीय आयोजन
अंत्योदय योजनाओं के विस्तार एवं मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों को ऋण देने क
राज्य स्तरीय आयोजन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा जिला स्तरीय आयोजन में मुख्यातिथि रही महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा
लघु सचिवालय स्थित सभागार में राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने किया लाभार्थियों को सम्मानित
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में सरकार आमजन, गरीब, वंचित लोगों के हित में काम कर रही है
सरकार का लक्ष्य समाज में अंतिम छोर पर अंतिम पंक्ति में मौजूद नागरिक के सामाजिक, आर्थिक उत्थान का है
केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के आम आदमी तक पहुंचे, इसके लिए निरंतर व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है
आज इस कडी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडिया कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अंत्योदय योजनाओं में वृद्धि की है
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत प्रदेश में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आमजन द्वारा अपनी जानकारी अपडेट की जा रही है
राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि
मुझे बताते हुए खुशी है कि कैथल जिला में अब तक परिवार पहचान पत्र अभियान के माध्यम से 12 हजार 34 लाभार्थी चिन्हित किए जा चुके हैं
आज से एक लाख 80 हजार रूपए से कम सालाना आमदनी वाले लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देना शुरू किया गया है। अब इन लोगों को हर साल पांच साल रूपए तक का निशुल्क इलाज करवाने की सुविधा मिलेगी। आज कैथल में ऐसे 25 लाभार्थियों को आयुश्मान भारत योजना के प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं
आज सिरसा व कुरूक्षेत्र जिला में राशन कार्ड व्यवस्था को भी आनलाइन किया जा रहा है, जिसे भविष्य में पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा
आज एक अहम व्यवस्था मुख्यमंत्री जी ने शुरू की है। अब प्रदेश में बुजुर्गों को सम्मान भत्ता (पेंशन) शुरू करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों तक जाने की जरूरत नहीं होगी। उनके परिवार पहचान पत्र के अनुसार जैसे ही किसी नागरिक की आयु 60 साल होगी, उनको तुरंत पेंशन के संदर्भ में सूचना दी जाएगी। इस कड़ी में आज 25 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं।
आज से परिवार पहचान पत्र अभियान के तहत अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। आज कैथल में 3 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिए जा रहे हैं
हाल ही में अंत्योदय मेलों के माध्यम से ऐसे लाभार्थियों का चयन किया गया था, जो स्वरोजगार करने के इच्छुक थे। उन्हें मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लोन देने की शुरूआत की जा रही है। आज कैथल में 25 लाभार्थियों को लोन दिया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने जिला के सभी लाभार्थियों की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि गरीब, वंचित का उत्थान हो
आज हम सभी को इन योजनाओं की जानकारी हर लाभार्थी तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर उपायुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त संवर्तक सिंह, विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आदित्य भारद्वाज भी मौजूद रहे।