Punjab: ब्रम शंकर जिम्पा द्वारा पंजाब की 24 पंचायतों को ‘उत्तम पिंड’ का राज्य स्तरीय अवार्ड
- By Vinod --
- Monday, 02 Oct, 2023
State level award of ‘Uttam Pind’ to 24 Panchayats of Punjab by Bram Shankar Gympa
State level award of ‘Uttam Pind’ to 24 Panchayats of Punjab by Bram Shankar Gympa- चंडीगढ़I पंजाब के जिन 24 गाँवों ने साफ़ सफ़ाई, तरल और ठोस अवशेष के योग्य प्रबंधन और बुनियादी स्वच्छ सहूलतों के पक्ष से उत्तम काम किये हैं उन गाँवों की पंचायतों को आज ‘स्वच्छ भारत दिवस’ के मौके पर राज्य स्तरीय समागम में जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा द्वारा सम्मानित किया गया। यह समागम स्थानीय म्यूंसीपल भवन, सैक्टर 35 में करवाया गया था। इसके साथ ही साफ़-सफ़ाई रखने, आसपास को ख़ूबसूरत बनाने और स्वच्छता की महत्ता के बारे जागरूकता फैलाने के लिए गाँवों के 23 स्कूलों को ‘उत्तम स्कूल’ और 23 सफ़ाई सेवकों को ‘उत्तम सफ़ाई सेवक’ का अवार्ड दिया गया।
जिम्पा ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के सभी गाँवों को साफ़-सुथरा बनाने के लिए सार्थक यत्न कर रही है। उन्होंने कहा कि गाँवों के लोगों को बुनियादी सहूलतें देना सरकार का फ़र्ज़ है और इस काम को पूरी लगन के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साफ़-सफ़ाई रखना सिर्फ़ सफ़ाई सेवकों का काम नहीं बल्कि हम सभी को इस मकसद के लिए पहल करनी चाहिए और ख़ुद आगे आकर राज्य को कूड़ा मुक्त रखने में योगदान डालना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम सभी अपने राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए सख़्त मेहनत कर रहे हैं और हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि हम इसकी ख़ूबसूरती पर कोई दाग़ न लगाऐं। उन्होंने इस मकसद के लिए सभी सफ़ाई सेवकों का विशेष ज़िक्र करते हुये कहा कि सफ़ाई सेवकों के सम्मान के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है। जिम्पा ने कहा कि राज्य स्तरीय सम्मान हासिल करने वाली पंचायतों, स्कूल और सफ़ाई सेवक दूसरों को भी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करें जिससे पंजाब को फिर प्रथम नंबर का राज्य बनाया जा सके।
इस मौके पर जिम्पा ने यह भी सुझाव दिया कि जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में ग़ैर-सरकारी संगठनों (एन. जी. ओज.), यूथ क्लबों और स्वयं-सेवीं संस्थाओं को लामबंद करना चाहिए जिससे लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करके उनके व्यवहार में बदलाव लाया जा सके।
काबिलेगौर है कि पंजाब सरकार द्वारा 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर, 2023 तक ’कूड़ा मुक्त भारत’ विषय से सम्बन्धित राज्य- स्तरीय ‘स्वच्छता ही सेवा’ मुहिम चलाई गई थी। यह मुहिम स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत जल शक्ति मंत्रालय और आवास निर्माण एवं शहरी मामले मंत्रालय की एक सांझा पहल थी।
समागम में विभाग के पूर्व प्रमुख मुहम्मद इशफाक (सेवामुक्त), चीफ़ इंजीनियर जे. जे. गोयल, जसविन्दर सिंह चाहल, राज्येश खोसला और जसबीर सिंह, डायरैक्टर सेनिटेशन मैडम नवीन वर्मा के इलावा विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
सम्मान हासिल करने वाली पंचायतें/गांव, स्कूल और सफ़ाई सेवकः
‘उत्तम पिंड’ अवार्ड -----
समागम के दौरान जिन 24 पंचायतों को ‘उत्तम पिंड’ का अवार्ड दिया गया उनमें धरदियो (ज़िला अमृतसर), भैनी महाराज ( बरनाला), भोडीपुरा ( बठिंडा), लंभवाली ( फरीदकोट), बाठां खुर्द ( फतेहगढ़ साहिब), पन्नीवाला माहला ( फाजिल्का), मनकिया वाला ( फ़िरोज़पुर), धमरायी ( गुरदासपुर), नारू नंगल किला ( होशियारपुर), रुड़कां कलाँ ( जालंधर), मानक ( कपूरथला), चहलां ( लुधियाना), मानक हेड़ी ( मालेरकोटला), मानबीबड़ियां ( मानसा), पत्तो जवाहर सिंह वाला ( मोगा), भून्दड़ ( श्री मुक्तसर साहिब), मोही कलाँ ( पटियाला), मनवाल ( पठानकोट), दतारपुर ( रूपनगर), घराचों ( संगरूर), भद्दलवड ( संगरूर), माजरी ( एस. ए. एस. नगर), माहल खुर्द ( एस. बी. एस. नगर) और राम सिंह वाला ( तरन तारन) शामिल हैं।
‘उत्तम सफ़ाई सेवक’ अवार्ड ---- -
इसके इलावा जिन 23 ‘ उत्तम सफ़ाई सेवक’ अवार्ड दिए गए हैं उनमें कुलवंत सिंह ( धरदियो, रईया), मंगू राम ( भोतना, शहिना), गुरमीत सिंह ( भोडीपुरा, भगता भाई का), जसविन्दर सिंह ( मुमारा, फरीदकोट), सतीश कुमार ( भामियां, खमाणों), सुनील कुमार ( पंज्ज कोसी, खुईयां सरवर), हरचरन सिंह ( कसोआना, ज़ीरा), लखविन्दर सिंह ( पेरोशाह, श्री हरगोबिन्दपुर), कुलविन्दर कौर ( बिलसापुर, होशियारपुर), बसतिन्दर सिंह ( लिद्धरां, जालंधर पश्चिमी), मेजर सिंह ( सिद्धवां, कपूरथला), सुमित्रा ( ठक्करवाल, लुधियाना- 1, रामां ( माणकहेड़ी, मालेरकोटला), सत्या प्रकाश ( दातेवास, बुढलाडा), कर्म चंद ( चोटियां खुर्द, मोगा- 2, सन्दीप सिंह ( किल्लयांवाली, लम्बी), गोपाल वर्मा ( हरदासपुर, पटियाला ग्रामीण), रविन्द्र रविदास ( मनवाल, पठानकोट), चरनजीत सिंह ( दतारपुर, मोरिंडा), मुखत्यार सिंह ( मोजोवाल, सुनाम), आकाश ( मदनहेड़ी, खरड़), सुखविन्दर राम ( भारटा कलाँ, एस. बी. एस. नगर) और राम लाल ( पट्टी) के नाम शामिल हैं।
‘उत्तम स्कूल’ अवार्ड -----
जो 23 सरकारी स्कूलों को ‘उत्तम स्कूल’ अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया है उनमंल गाँव झंजोती ( अमृतसर), उप्पली ( बरनाला), पक्कां कलाँ ( बठिंडा), सुक्खणवाला ( फरीदकोट), समशपुर ( फतेहगढ़ साहिब), चानन वाला ( फाजिल्का), भांगर/ सतीये वाला ( फ़िरोज़पुर), कोट धन्दल ( गुरदासपुर), नारू नंगल ख़ास ( होशियारपुर), जमशेर ( जालंधर), सिद्धवां (कपूरथला), ऐतियाना ( लुधियाना), बागड़िया (मालेरकोटला), झुनीर (मानसा), बिलासपुर ( मोगा), उदयकरन ( श्री मुक्तसर साहिब), कलियाण ( पटियाला), बधानी ( पठानकोट), झल्लियां कलाँ ( रूपनगर), तोलावाल ( संगरूर), मौली बैदवान ( एस. ए. एस. नगर), हिआला ( एस. बी. एस. नगर) और खडूर साहिब ( तरन तारन) के नाम शामिल हैं।
विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों का सम्मान ----
इस मौके पर विभाग के 7 अधिकारियों/ कर्मचारियें को भी अच्छा काम करने के लिए सम्मानित किया गया जिनमें ऐक्सियन सरबजीत सिंह, सहायक ज़िला सेनिटेशन अफ़सर नवनीत कुमार जिन्दल, जेई राजिन्दर सिंह, सामुदायिक विकास माहिर राजीव गर्ग और सुमिता सोफत और आईईसी माहिर पूनम रानी शामिल हैं।