मजदूर और कर्मचारी वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही प्रदेश सरकार – मनोहर लाल
मजदूर और कर्मचारी वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही प्रदेश सरकार – मनोहर लाल
भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने की बैठक
मजदूर संघ से जुड़ी 27 मांगों पर किया विचार मंथन, विभागानुसार दिए दिशानिर्देश
State Government Working Continously For The Welfare : चंडीगढ़, 12 सितंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सोमवार को भारतीय मजदूर संघ, हरियाणा के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। इस दौरान मजदूर संघ द्वारा रखी गई 27 मांगों पर मुख्यमंत्री ने गहनता से विचार विमर्श किया और उन्हें पूरा करने के लिए विभागानुसार आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मजदूर और कर्मचारी वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। समय-समय पर मजदूर और कर्मचारी वर्ग द्वारा उठाई जाने वाली मांगों पर विचार करके प्रदेश हित में फैसले लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आने वाली 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन करने की घोषणा भी की।
बैठक के दौरान मजदूर संघ की मांगों पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जब तक किसी पद पर स्थाई नियुक्त नहीं हो जाती, उस पद पर कार्यरत अनुबंधित कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रथम दायित्व जनता को बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान करना है। इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पैक्स कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए पैक्स नियम में संशोधन की आवश्यकता है, इस संबंध में उन्होंने विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पैक्स से जुड़ा जो भी कर्मचारी बैंकिंग आप्रेशन में आना चाहता है, उन्हें टेस्ट देना होगा। इस टेस्ट को देने की कोई सीमा नहीं होगी, कर्मचारी जब भी टेस्ट पास कर लेगा, वह बैकिंग आप्रेशन में कार्य कर सकता है। शुगर मिल कर्मचारियों की मांग पर मुख्यमंत्री ने सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को मजदूर संघ के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।
बिजली विभाग में कार्यरत अनुबंधित कर्मचारियों को भी उपलब्ध करवाए जाए सुरक्षा उपकरण
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चारों बिजली निगम को निर्देश दिए हैं कि वे अनुबंधित कर्मचारियों को भी सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाए। उन्होंने इसे निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम तो सभी अनुबंधित कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाने का दायित्व उस ठेकेदार का है, यदि ठेकेदार किसी कर्मचारी को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवा रहा है तो निगम द्वारा उन्हें तत्काल उपकरण मुहैया करवाए जाए। एड्स कंट्रोल सोसाइटी के बाईलाज बनाने की मांग पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि यह सोसाइटी केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है। इसमें कार्यरत स्टॉफ का वेतन भी केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है। ऐसे में इनके बाईलाज हरियाणा सरकार नहीं बना सकती। मुख्यमंत्री ने एनएचएम की वेतन विसंगति की मांग पर भी विभाग को गहनता से स्टडी करने के निर्देश दिए।
भवन निर्माण के श्रमिकों के पंजीकरण और नवीनीकरण को किया सरल
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि भवन निर्माण के श्रमिकों के पंजीकरण और नवीनीकरण को सरल किया गया है। इस पूरी प्रक्रिया को अब आनलाइन कर दिया गया है। अब श्रमिक का काम देने वाला कॉन्ट्रेक्टर और कुछ अधिकारी इसे आसानी से आनलाइन वैरिफाइ कर सकते हैं। इसके लिए हैल्पडेस्क स्थापित किया गया है, कोई निरक्षर व्यक्ति भी इसे आसानी से भरवा सकता है। इसकी वैरिफिकेशन का कार्य भी आनलाइन किया गया है।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, श्री महावीर सिंह, श्री अंकुर गुप्ता, श्री अनुराग रस्तोगी, श्री आनंद मोहन शरण, श्री राजा शेखर, श्री अनिल मलिक, श्रीमती जी. अनुपमा, श्री अपूर्व कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री मोहम्मद शाइन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, निदेशक श्री अंसज सिंह मौजूद रहे। भारतीय मजदूर संघ, हरियाणा का नेतृत्व उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री श्री पवन कुमार द्वारा किया गया।