महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध विजय लक्ष्मी गौतम
महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध विजय लक्ष्मी गौतम
सहकार भारती महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है _ दीनानाथ ठाकुर
सहकार भारती देश का अग्रणी संगठन _डा प्रवीण जादौन
गाजियाबाद । महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सरकार प्रतिबद्ध है महिलाओं को स्वम् सहायता समूह से जोड़कर मजबूत किया जायेगा उपरोक्त विचार आज उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राम्य विकास समग्र विकास ग्रामीण अभियंत्रण सेवा की राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने सहकार भारती उत्तर प्रदेश द्वारा राम चमेली विश्वास बालिका महाविद्यालय गाजियाबाद के सभागार में आयोजित प्रदेश महिला सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किए उन्होंने कहा कि महिलाओं के समूह के उत्पाद को ऑनलाइन के माध्यम से बिक्री की जायेगी हर गरीब महिलाओ को सरकारी योजना का लाभ दिया जायेगा
हर ब्लॉक में सरकारी कार्यालयों में प्रेणा कैंटीन खोली जाएगी
उसमे समूह की महिला काम करेगी।इसी प्रकार समूह के दीदी लोगो को बैंक सखी विद्युत सखी के रूप में कार्य दिया जायेगा सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर ने कहा कि सहकार भारती महिलाओ के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है स्वयं सहायता समूहों एवम् सहकारी संस्थाओं से जोड़कर महिलाओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है । सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने प्रदेश महिला सम्मेलन में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सहकार भारती महिलाओ को समूह से जोड़कर उनको स्वावलंबी बनाने का कार्य उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कर रही है सहकार भारती देश में सहकारिता क्षेत्र का अग्रणी संगठन है जिला पंचायत अध्यक्ष गाजियाबाद ममता त्यागी ने कहा कि सहकार भारती उत्तर प्रदेश ने गाजियाबाद में प्रदेश महिला सम्मेलन आयोजित कर यहां की महिलाओ को अवसर प्रदान किया है सहकार भारती उत्तर प्रदेश महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन का कार्य कर रही है भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवम् जिला सहकारी बैंक बुलंदशहर के सभापति डी के शर्मा ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति का विकास संभव है सहकार भारती देश में सहकारिता के माध्यम से लोगो का आर्थिक विकास कर रही है खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि समूह के माध्यम से खादी ग्रामोद्योग के केंद्र संचालित किए जा रहे हैं एसएचजी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक राजेश शर्मा ने महिलाओ को नगर निगम जिला कारागार अन्य सरकारी संस्थाओं में समूह के उत्पादों को बिक्री के लिए सलाह दी एवम् सदस्यो को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया सहकार भारती के प्रदेश महिला प्रमुख शारदा सिंह एसएचजी प्रकोष्ठ प्रमुख मीनाक्षी राय ने
समूह के सदस्यो को बैंकिग सेवा समूह द्वारा निर्मित उत्पादों के बिक्री की समस्या को अतिथियों को अवगत कराया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली रामपुर की शकुंतला वर्मा झांसी की वंदना दीक्षित को सम्मानित किया ।महिला सम्मेलन में सहकार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण सिंह एसएचजी प्रकोष्ठ की प्रदेश सह संयोजक शारदा सिंह जादौन रामवीर सिंह उपभोक्ता सहकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अमित रंजन प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सह संयोजक अखंड प्रताप सिंह नीरज श्रीवास्तव सह महिला प्रमुख सावित्री राय विभाग संयोजक तारकेश्वर भारद्वाज विभाग संयोजक अजीत प्रताप सिंह सह संयोजक सुखवीर सिंह अयोध्या विभाग संयोजक डा ओम प्रकाश त्रिपाठी झांसी सह संयोजक प्रवीण भार्गव जिला अध्यक्ष डा नरेंद्र तेवतिया महानगर अध्यक्ष अनुराग राय संजय चौहान प्रशांत सिद्दू अर्पित चौधरी अंकुर तोमर डा सुधांशु चौधरी रेखा यादव रामपुर डिंपल गौड़ बरेली सर्वेश यादव मुरादाबादप्रियका त्यागी संभलअलका चौधरी बिजनौर
आरती गुप्ता पीलीभीत विनीता पांडे उरई कोमल गुप्ता विमला तिवारी रमा यादव लखनऊ मोनिका चौधरी सुधा चौधरी उषा चौधरी अमरोहा रूबी सिंह गाजियाबाद शैलजा शुक्ला तुष्मुल मिश्रा कानपुर गीता शर्मा सहित प्रदेश की विभिन्न जनपदों से आई सहकार भारती की ४०० चार सौ प्रतिनिधि उपस्थित थे महिला सम्मेलन का आभार एवम् धन्यवाद ज्ञापित पूर्व विधायक कृष्ण वीर सिंह सिरोही ने किया समापन महिला प्रमुख तुष्मूल मिश्रा ने समापन मंत्र सर्वे भवन्तु सुखिन से किया ।