सुहेल देव समाज पार्टी की प्रदेश महासचिव नंदिनी राजभर की हत्या, घर में खून से लथपथ मिला शव
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

सुहेल देव समाज पार्टी की प्रदेश महासचिव नंदिनी राजभर की हत्या, घर में खून से लथपथ मिला शव

Nandini Rajbhar found dead

Nandini Rajbhar found dead

Nandini Rajbhar found dead: रविवार को दिनदहाड़े सुभासपा नेता का की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अज्ञात हमलावरों ने सुहेलदेव समाज पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. मामला खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के डीघा बायपास का है.

नंदनी राजभर अपने घर के कमरे में बिस्तर के नीचे जमीन पर लहूलुहान पड़ी मिली. उनके गले पर तेज धार से हमला किया गया था. नंदनी राजभर पिछले कई सालों से सुहेलदेव समाज पार्टी में वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में तैनात थी. सुहेलदेव समाज पार्टी ने इन्हें पार्टी में प्रदेश महासचिव के रूप में स्थापित किया था. 

पड़ोसियों के मुताबिक तीन से चार बजे के बीच में अज्ञात हमलावरों ने हमले को अंजाम दिया. हत्या के बाद शव घर के अंदर पड़ा था. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में ले लिया.

घरवालों ने बताया कि कुछ दिनों से नंदिनी को धमकी मिली रही थी. इससे वह तनाव में थी. धमकी कौन दे रहा था यह बात घरवालों ने नहीं बताई. नंदिनी की सास आरती देवी के अनुसार, शाम करीब चार बजे वह घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से खुला था. वह अंदर पहुंची और नंदिनी को आवाज देने लगीं लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. वह नंदिनी के कमरे में गईं तो वहां अंधेरा था और वह बेड के पास फर्श पर सोई दिखी. उन्होंने आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं आया तो वह उसके पास गईं और सिर पकड़ कर उठाने की कोशिश की तो वह मृत मिली.

यह पढ़ें:

अयोध्या दर्शन को आए दो बच्चों की सरयूनदी में स्नान करते समय डूब कर मृत्यु

चौकी पर रुकवाया ट्रक, ड्राइवर की केबिन की पीछे मिला 'खजाना', देखकर पुलिस रह गई दंग

कुत्तों के झुंड का छह साल की बच्ची पर हमला, जमीन पर गिराकर बुरी तरह नोचा