State Election Commission releases time table for preparing voter lists of 5 municipal corporations

राज्य चुनाव आयोग द्वारा 5 नगर निगमों की वोटर सूचियां तैयार करने के लिए समय-सारणी जारी

State Election Commission releases time table for preparing voter lists of 5 municipal corporations

State Election Commission releases time table for preparing voter lists of 5 municipal corporations

State Election Commission releases time table for preparing voter lists of 5 municipal corporations- चंडीगढ़I राज्य चुनाव आयोग, पंजाब द्वारा 5 नगर निगमों, जिनमें आम चुनाव करवाये जाने हैं, की वोटर सूचियां तैयारी करने के लिए समय-सारणी जारी की गई है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय निकाय विभाग द्वारा नोटिफिकेशन नं. 06/ 09/ 2023- 5एलजी1/ 1015, तारीख़ 5 अक्तूबर, 2023 को जारी किया गया था, जिस अनुसार पाँच नगर निगमों ( अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा) में आम चुनाव करवाये जाने हैं। स्थानीय निकाय विभाग द्वारा नवीनतम वार्डबन्दी के अनुसार आयोग द्वारा वोटर सूचियां तैयार करने के लिए समय- सारणी तैयार की गई है, जो निम्नलिखित अनुसार हैः -

वोटर सूचियां तैयार करने सम्बन्धी प्रोग्राम :

1. वोटर सूचियां तैयार करने की तारीख़ः 19- 10- 2023 तक

2. वोटर सूचियों का प्रारूप प्रकाशित करने की तारीख़ः 21- 10- 2023 तक

3. दावे और ऐतराज़ दायर करने की आखिरी तारीख़ः 31- 10- 2023

4. दावों और ऐतराज़ों का निपटाराः 08- 11- 2023 तक

5. वोटर सूची का अंतिम प्रकाशनः 10- 11- 2023

उन्होंने कहा कि इन नगर निगमों के अधिकार क्षेत्र में आते आम लोगों को सूचित किया जाता है कि वे समय-सारणी के अंतर्गत निर्धारित समय के दौरान सम्बन्धित ई. आर. ओ. के पास दावे और ऐतराज़ पेश कर सकते हैं।