प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि वह केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश का विशेष दर्जा बहाल करने की करेंगी मांग
- By Arun --
- Tuesday, 18 Jul, 2023
State Congress President MP Pratibha Singh has said that she will Demand the Central Government to R
शिमला:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि वह केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश का विशेष दर्जा बहाल करने की मांग करेगी। इसके तहत प्रदेश में विकास योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 90 प्रतिशत ग्रांट का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए वह इस मांग को संसद में भी उठाएंगी। प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र मंडी का चार दिवसीय दौरा कर लौटी हैं। उनके संसदीय क्षेत्र मंडी में भारी बारिश व बाढ़ से बहुत ही जानमाल का नुकसान हुआ है। इस क्षेत्र में अनेक सडक़ें, पुल और कई भवन बह गए।
करोड़ों की निजी और सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ से किसानों-बागबानों की फसलें भी बर्बाद हो चुकी हैं, उन्हें भी राहत देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस आपदा ने जो जख्म दिए हैं, उन्हें भरने में बहुत समय लगेगा। उन्होंने कहा कि आपदा के इस समय में सरकार लोगों को राहत देने और उनके पुनर्वास के हरसंभव प्रयास कर रही हैं।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का राहत कार्यों के लिए राहत कोष में कुछ न कुछ अंशदान देने की अपील की है। यह समय आपदा प्रभावित लोगों के साथ देने का है, जिन्होंने इस आपदा में अपनों के साथ-साथ अपनी संपत्ति को खोया है। प्रतिभा सिंह ने आम जनमानस से भी राहत कोष में अंशदान देने का आग्रह किया है इससे पुनर्वास कार्यो में तेजी लाई जा सके।