State AIDS Control Committee organized medical training camps for all the prisons of the state

Himachal : प्रदेश के सभी कारागारों के लिए राज्य एडस नियंत्रण समिति ने लगाए चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर

AIDS-Control-Medical-Traini

State AIDS Control Committee organized medical training camps for all the prisons of the state

State AIDS Control Committee organized medical training camps for all the prisons of the state: शिमला। राज्य एड्स नियंत्रण समिति हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में हिंदुस्तान लेटेक्स फैमिली प्लानिंग प्रोमोशन ट्रस्ट के सहयोग से 28 और 29 मार्च, 2025 को प्रदेश के सभी 14 कारागार के मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट, लैब टैक्निशियन को एचआईवी/एड्स, यौन रोग, टी.बी. तथा हेपेटाइटिस की जांच एवं चिकित्सा तथा नियंत्रण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक राजीव कुमार द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि जेल के अंदर समस्त कैदियों को एचआईवी, टीबी, यौन रोग व हेपेटाइटिस की जांच एवं शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध करवाकर ही हम 95:95:95 का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। भारत और संयुक्त राष्ट्र द्वारा अपनाए गए 95:95:95 लक्ष्यों का उद्देश्य 2030 तक एड्स को समाप्त करना है, जिसमें एचआईवी से पीडि़त 95 प्रतिशत लोगों को अपनी स्थिति की जानकारी देना, निदान किए गए 95 प्रतिशत लोगों को उपचार प्रदान करना, तथा उपचार प्राप्त करने वाले 95 प्रतिशत लोगों में वायरस दमन का लक्ष्य प्राप्त करना शामिल है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त कारागारों में सभी कैदियों की स्वास्थ्य जांच समय-समय पर की जा रही है और भविष्य में भी यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि स्वास्थ्य जांच से कोई भी छूटना नहीं चाहिए।


ये भी पढ़ें ...

हिमाचल प्रदेश : चिंतपूर्णी मंदिर में एलईडी स्क्रीन पर माता की पिंडी की जगह मरियम का चला वीडियो, श्रद्धालुओं में आक्रोश

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal : शिक्षा सुधारों के लिए प्रदेश सरकार ने यूनेस्को के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया