यूआईईटी के दो युवाओं का सोलर एनर्जी पर स्टार्टअप लांच
Solar Energy Startup Launch
चंडीगढ़, 25 जनवरी (साजन शर्मा)
Solar Energy Startup Launch: अगर आपने अपना फोन या लैपटॉप पूरी तरह से चार्ज नहीं किया है और आप घर से निकल गये हैं तो चिंता मत कीजिए, रास्ते में आने वाले किसी भी स्मार्ट सोलर हब(Smart Solar Hub) में लगे चार्जिंग प्वाइंट(Charging point) से फोन कनेक्ट कीजिए। आपात स्थिति में फोन करना है तो डायल 112 कर करके मदद ले सकते हैं। इसी तरह से वाई-फाई सुविधा, इन्फोटेनमेंट का मन हो या फिर आप को किसी सेवा या वस्तु का विज्ञापन करना है तो बिलबोर्ड भी मिलेगा। एमरजेंसी हैल्थ किट चाहिए तो ये सब एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी। ये सब संभव हो पाया है पंजाब विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी(University institute of engineering and technology) (यूआईईटी) के दो छात्रों इशांक बंसल और अर्जुन मित्तल के शुरू किये स्मार्ट सोलर हब नाम से एक स्टार्टअप से। सोलर एनर्जी के 'इनविनोवा' नाम के इस स्टार्ट-अप का लांच आज हरियाणा के सीएम के अतिरिक्त प्रमुख सचिव व डीआईपीआर अमित अग्रवाल ने किया। इस मौके पर रजिस्ट्रार प्रो. वाईपी वर्मा और यूआईईटी के डायरेक्टर प्रो. जेके गोस्वामी और फैकल्टी मैंबर्स भी उपस्थित थे।
सोलर एनर्जी है भारत का भविष्य / Solar energy is India's future
स्टार्अप के लांच से पहले हरटेक सोलर के सोलर सिंह के नाम से जाने जाने वाले सिमरप्रीत सिंह ने एक सेमिनार में सोलर एनर्जी को भारत का भविष्य बताया और कहा कि जिस प्रकार से 1970 से लेकर 2000 तक का वकर्त अमेरिका और इसके बाद 2020 तक चीन का रहा उसी तरह से आने वाले 50 साल भारत के होंगे। उन्होंने काह कि 8 फीसदी वाली जीडीपी के साथ भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बनने जा रहा है जिसके लिये साफ-सुथरी ऊर्जी की आवश्यकता होगी। सोलर एनर्जी इस आवश्यकता को पूरा करने में अहम रोल निभाएगी। हरटेक सोलर ने कल ही चंडीगढ़ में झील पर फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाये हैं। पिछले दिनों श्री हरमंदिर साहबि में भी पैनल लगा चुके सिमरप्रीत का कहना है कि मंदरि-गुरुद्वारों और मस्जिदों पर सोलर पैनल लगाने से बड़ा संदेश जाता है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरित पाने वाले सिमरप्रीत ने कहा कि वे कनाडा जाने की तैयारी में थे लेकिन फिर एक कालेज में डॉ, कलाम का आना हुआ और उनके ओजस्वी भाषण व प्रेरक वचनों के बाद वे यहीं सस्टेनेबल इंडिया की मुहिम में जुट गये। रजिस्ट्रार प्रो. वाईपी वर्मा ने कहा कि यूआईईटी में कुल 8 स्टार्अप चल रहे हैं जिनके लिये विभाग जगह देता है और जरूरी चीजें उपलब्ध कराता है। उन्होंने भारत में एनर्जी की बढञती मांग की ओर ध्यान खींचा। इसी तरह से यूआईईटी के निदेशक प्रो. जेके गोस्वामी ने कहा कि अब किसी भी देश का राष्ट्रप्रमुख साथ में बिजनेसमैन लेकर आता है चाहे वह डोनाल्ड ट्रम्प ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि सर्विस सेक्टर तो हमेशा डेकोरेटिड स्लेव ही पैदा करता है जबकि स्टार्अप एवं एंटरप्रिन्योरशिप से आप मालिक होने के साथ-साथ देश के निर्माता भी होते हैं।
स्मार्ट सोलर हब नाम से शुरू किये गये स्टार्ट अप 'इनविनोवा' का मकसद एक्सीसेबल एनर्जी और कनेक्टीविटी के साथ आउटडोर स्पेस में सार्वजनिक इंटरेक्शन को बढ़ाना है। सार्वजनिक जीवन में टेक्नोलॉजी को लोकप्रिय बनाकर अर्बन लिविंग को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। शहरों को ज्यादा जीवंत, सस्टेनेबल और ज्यादा संवेदनशील बनाने में भी यह टेक्नोलॉजी कारगर सिद्ध होगी। इशांक बंसल ने बताया कि आने वाले समय में वे इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के प्वाइंट भी इसमें लगाने जा रहे हैं। फिलहाल स्मार्ट सोलर हब की क्षमता 500 वॉट है जिसे बढ़ाकर एक या दो किलोवाट तक किया जायेगा।
यह पढ़ें:
49 आवासीय और 91 व्यावसायिक संपत्तियों की हुई ई-नीलामी
चंडीगढ़ सेक्टर-26 के इस स्कूल की बस में आग, विद्यार्थी और स्टाफ कैसे बचा देखें