Punjab : परिवहन मंत्री ने की सडक़ सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत; सडक़ हादसों में मृत्यु दर घटाने के लिए सम्बन्धित पक्षों को ज़ोरदार प्रयास करने का आह्वान
Start of road safety week
Start of road safety week: चंडीगढ़। राज्य में सडक़ सुरक्षा सप्ताह (road safety week) की शुरुआत करते हुए पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर (Transport Minister S. Laljit Singh Bhullar) ने आज सडक़ हादसों में मृत्यु दर घटाने के लिए समूह सम्बन्धित पक्षों को ज़ोरदार प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हादसों में जा रही मौतों को रोकने के लिए सम्बन्धित विभागों, समाज सेवी संस्थाओं और खासकर राहगीरों को जि़म्मेदारी से अपनी भूमिका निभानी पड़ेगी और एक हफ्ते की बजाय सारा साल ख़ुद को सडक़ सुरक्षा को समर्पित करना पड़ेगा। सडक़ीय यातायात और राजमार्ग मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार 11 से 17 जनवरी, 2023 तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाने के फ़ैसले के अंतर्गत पंजाब राज्य सडक़ सुरक्षा काऊंसिल (Punjab State Road Safety Council) द्वारा करवाए गए प्रोग्राम का आग़ाज़ करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि ज़्यादातर बड़े और घातक हादसे दिसंबर से फऱवरी तक धुंध के मौसम के दौरान घटते हैं, जिनको घटाना बड़ी चुनौती है और इसलिए विशेष मुहिम की ज़रूरत है। उन्होंने ट्रैफिक़ पुलिस को निर्देश दिए कि धुंध के मौसम के दौरान हादसों का कारण बन रहे सडक़ों पर खड़े भारी वाहनों के चालान किए जाएँ।
2021 में सडक़ दुर्घटनाओं में हुई 4589 मौतें / 4589 deaths in road accidents in 2021
कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) ने बताया कि पंजाब रोड एक्सीडेंट रिपोर्ट-2021 के अनुसार राज्य में सडक़ हादसों में लगभग 4589 लोगों की मौत हुई और रोज़ाना 13 लोग अपनी जान गवां रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुल सडक़ हादसों में से 72 प्रतिशत सडक़ हादसे राष्ट्रीय और राजमार्गों पर होते हैं और 60 प्रतिशत सडक़ हादसे ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सडक़ हादसों में मरने वाले 70 प्रतिशत लोग 18 से 45 साल उम्र के होते हैं। राज्य में हादसों के लिहाज़ से जि़ला रोपड़, फ़तेहगढ़ साहिब और मोहाली सबसे आगे हैं, जबकि जालंधर और लुधियाना शहर सबसे अधिक हादसों वाले शहर बन गए हैं।
उल्लेखनीय कार्य करने वालों को गणतंत्र दिवस पर किया जाएगा सम्मानित / Those who do remarkable work will be honored on Republic Day
सडक़ सुरक्षा और हादसों में लोगों की जान बचाने जैसे कल्याण कार्यों में जुटीं समाज-सेवी संस्थाओं की सराहना करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा ऐसी संस्थाओं और व्यक्तियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने समाज-सेवी संस्थाओं को बढ़-चढक़र समाज कल्याण के कार्यों में सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि वह सडक़ सुरक्षा के लिए सरकार को सुझाव देे, जिससे लोगों की जान की रक्षा की जा सके।
ये रहे बैठक में मौजूद / are present in the meeting
मीटिंग के दौरान प्रमुख सचिव परिवहन विकास गर्ग, डायरैक्टर जनरल लीड एजेंसी आर. वेंकट रत्नम, स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मौनिश कुमार, ए.डी.जी.पी. (ट्रैफिक़) ए.एस. राए और एन.एच.ए.आई. समेत लोक निर्माण विभाग (बी.एंड.आर), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंजाब मंडी बोर्ड, स्कूल शिक्षा आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान करवाई जाएंगी विभिन्न गतिविधियाँ / Various activities will be done during the road safety week
परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Transport Minister Laljit Singh Bhullar) ने बताया कि सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान सडक़ सुरक्षा से सम्बन्धित विभागों द्वारा समाज-सेवी संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न गतिविधियाँ करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक़ पुलिस द्वारा साइकिल/दो पहिया वाहन रैलियाँ, रिफलेक्टर लगाना, चालकों की सेहत जांच, ओवर स्पीडिंग व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध मुहिम, सीट बैल्ट और हेलमेट पहनने संबंधी जागरूकता मुहिम, साईन बोर्ड लगाने आदि की मुहिम चलाई जाएगी। ट्रांसपोर्ट, स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझे तौर पर ट्रक ऑपरेटरों और ट्रैफिक़ कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं आँखों की जाँच के कैंप, लोक निर्माण विभाग और भारतीय राजमार्ग अथॉरिटी द्वारा अधिक हादसों वाले स्थानों पर साईन बोर्ड लगाए जाएंगे, पंजाब मंडी बोर्ड और लोक निर्माण विभाग द्वारा संपर्क सडक़ों के आस-पास सफ़ाई मुहिम शुरु की जाएगी, स्थानीय निकाय विभाग द्वारा म्यूंनिसिपल की हदों के अंदर अधिक हादसों वाले मोड़ों पर स्ट्रीट लाईटें और कैमरे लगाए जाएंगे। इसी तरह स्कूल, उच्च और तकनीकी शिक्षा विभागों द्वारा स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों को सडक़ हादसे घटाने संबंधी और विद्यार्थियों को आने-जाने के लिए निजी वाहनों की जगह सार्वजनिक परिवहन सेवा अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का सुचारू प्रबंधन और लोगों को शामिल करना सुनिश्चित बनाएं।
ये भी पढ़ें ...
बेटियों की लोहड़ी: 13 को बठिंडा में होगा सरकार का राज्य स्तरीय समारोह
ये भी पढ़ें ...
पंजाब में PCS अफसरों की हड़ताल खत्म, CM के अल्टीमेटम के बाद काम पर लौटे