SSC GD 2025 का आंसर की हुआ जारी, जाने आपके अगले चरण में जाने की कितनी है उम्मीद?

SSC GD 2025 का आंसर की हुआ जारी, जाने आपके अगले चरण में जाने की कितनी है उम्मीद?

प्रोविजनल आंसर की द्वारा अभ्यर्थी अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे।

 

ssc: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 से 25 फरवरी 2025 तक करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब एसएससी की ओर से अब अगले चरण में आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट (SSC GD Answer Key 2025) जारी की जाएगी। उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की जाएगी जहां से आप मांगी गयी डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

 

आपत्ति विंडो कब तक रहेगी ओपन?

 

प्रोविजनल आंसर की द्वारा अभ्यर्थी अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। इस दौरान अगर में किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो तय तिथियों में उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर पाएंगे। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। फीस ऑनलाइन माध्यमों से जमा की जा सकेगी। आपको बता दें एसएससी जीडी एग्जाम के लिए कुल 80 प्रश्न पूछे गए हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। उत्तर कुंजी से प्रश्न मिलान के दौरान सही उत्तर के लिए अपने आपको दो अंक प्रदान करें और जितने उत्तर गलत हुए हैं एक चौथाई के हिसाब से टोटल करके प्राप्त अंकों में से उसे घटा दें। अब आपको सही स्कोर प्राप्त हो जायेगा।

 

कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड?

 

कुछ साधारण चरणों के माध्यम से आप अपना आंसर की देख सकते हैं:

 

  • SSC GD Constable Answer Key 2025 जारी होते ही अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
  • अब आंसर की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रश्न उत्तरों का मिलान कर लें।
  • इसके बाद अगर आपको किसी उत्तर पर आपत्ति है तो लॉग इन के माध्यम से ही इस पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज कर सकेंगे।