SSC CGL Tier 1 का परिणाम जारी, जानें अपना रिजल्ट देखने की पूरी विधि
SSC CGL Result: कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC जल्द ही स्नातक स्तरीय यानी सीजीएल का पेपर 1 के परीक्षा के परिणाम घोषित करने वाला है। यह परीक्षा 9 सितंबर से 24 सितंबर 2024 तक भारत के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद एसएससी ने 3 अक्टूबर 2024 को अंतिम उत्तर कुंजी जारी की थी जिसमें उम्मीदवार अपने आंसर चेक कर सकते थे और अगर उन्हें लगता था कि कुछ गलत है तो उसके खिलाफ एक फॉर्म भरकर अप्लाई भी कर सकते थे। अब जल्द ही एसएससी सीजीएल का रिजल्ट आउट होने वाला है।
कब होगी टायर 2 की परीक्षा?
आपको बता दे की एसएससी सीजीएल की यह परीक्षा ग्रुप बी और ग्रुप सी की सरकारी नौकरियों के लिए लोगों का चयन करने में मदद करती है। इसमें 17727 पद थे। एसएससी सीजीएल का टायर 1 पास करने के बाद 18 19 और 20 जनवरी 2025 को टायर टू की परीक्षा होगी। यानी अभ्यर्थी जिन्होंने टायर 1 पास कर लिया है केवल वही टायर टू के लिए बैठ सकते हैं।
कैसे देखें अपना रिजल्ट?
एसएससी सीजीएल की परीक्षा हर साल आयोजित होती है। इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थी ग्रुप बी और सी के ऑफिसर बनते हैं जिसमें कई डिपार्मेंट होते हैं। यदि आपने भी एसएससी सीजीएल की परीक्षा दी है तो इन छोटे स्टेप के जरिए अपना परिणाम देख सकते हैं।
- एसएससी सीजीएल पेपर 1 का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाकर परिणाम बटन पर क्लिक करना होगा।
- परिणाम बटन पर क्लिक करने के बाद परीक्षा का नाम ढूंढने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको अपने परीक्षा का नाम ढूंढना है और उस पर क्लिक करना है।
- परिणाम बटन पर क्लिक करने के बाद एक सूची दिखाई देगी जिसमें आप अपना रोल नंबर और नाम देख सकते हैं।
- इस सूची को डाउनलोड कर अपने पास रख ले जो आपको फ्यूचर में भी काफी मदद करने वाली है।