एसएस जैन सभा निकालेगी 28 जनवरी को क्लश यात्रा

एसएस जैन सभा निकालेगी 28 जनवरी को क्लश यात्रा

Klash Yatra on 28 January

Klash Yatra on 28 January

नई दिल्ली, 24 जनवरी: Klash Yatra on 28 January: नई दिल्ली के प्रशांत विहार की एसएस जैन सभा 28 जनवरी सुबह 7 बजे क्लश यात्रा निकालने जा रही है। इसके लिये सभा से क्लश प्राप्त किया जा सकता है। ये क्लश सौभाग्य अपार्टमेंट्स तथा कादंबरी अपार्टमेंट रोहिणी, सेक्टर 13 से मिलेंगे। शोभा यात्रा की शुरुआत भी यहीं से होगी। यहां से शोभा यात्रा जापानी पार्क दीक्षा स्थल जेएमडी टैंट पहुंचेगी। सभी की ओर से कहा गया है कि इस संदर्भ में अपने रिश्तेदारों व समाज के लोगों तक जानकारी जरूर पहुंचा दें। सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि करीब चार हजार बहनें क्लश उठाकर चलेंगी। उनके साथ दो से तीन पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहने की संभावना है। बिना क्लश उठाने वाले दिल्ली के बाहर से समाज से लोग भी इसमें शामिल होंगे। यह यात्रा उत्तर भारत में स्थानकवासी समाज की एरिहासिक, दर्शनीय, मनोहरी यात्रा होगी। सभा ने बच्चों को भी इस धार्मिक समागम में साथ लाने की अपील की है ताकि उनमें संस्कार पड़ें और वह भी अपनी परंपरा से जुड़ें। 24 जनवरी को वर्षीदान का प्रोग्राम आयोजित किया गया।

यह पढ़ें:

16 फरवरी को 'भारत बंद' का आह्वान; किसान नेता राकेश टिकैत ने फिर भर दी हुंकार, MSP-बेरोजगारी समेत ये मुद्दे सरकार के सामने

असम में राहुल गांधी पर FIR; लगा दी गईं इतनी सारी धाराएं, CM के आदेश पर एक्शन, राहुल बोले- मैं नहीं डरता, मजे लो

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दिल्ली मंडल के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य