श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील में लगी भीषण आग; कई Houseboats जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने जैसे-तैसे संभाली स्थिति VIDEO

Srinagar Dal Lake Houseboats Fire Latest Update
Srinagar Dal Lake Fire: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर में स्थित प्रसिद्ध डल झील (Dal Lake) पर बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। डल झील में मौजूद कई हाउसबोट (Houseboats) अचानक भीषण आग (Fire) की चपेट में आ गईं। आग का तांडव इतना भयानक था कि देखते ही देखते Houseboats पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। वहीं डल झील और उसके आसपास फैली इस आग पर काफी लंबे समय की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम रात में ही मौके पर पहुँच गई थी लेकिन आग पर काबू पाने में सुबह हो गई।
फिलहाल, गनीमत यह है कि फायर ब्रिगेड ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं जांच एजेंसियों द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि, जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की खूबसूरती वहां की प्रकृति, पहाड़ और सर्दियों में पूरी तरह से जम जाने वाली डल झील (Dal Lake) से ही है। डल झील को देखने और उसपर वोट से यात्रा करने के लिए देश-दुनियाभर से सैलानी पहुंचते हैं।
डल झील से ये तस्वीरें

.gif)
.gif)
.gif)