पहली पारी में 236 रनों के स्कोर पर ढेर हुई श्रीलंकाई टीम, वोक्स-बशीर ने बरपाया कहर
ENG vs SL 1st Test
नई दिल्ली। ENG vs SL 1st Test: श्रीलंका और इंग्लैंड बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का बुधवार को आगाज हुआ। अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम पहली पारी में 236 रन पर सिमट गई। धनंजय डी सिल्वा ने कप्तानी पारी खेली। पहले दिन स्टंप तक इंग्लैंड टीम ने बिना कोई विकेट खोए पहली पारी में 22 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड टीम अभी भी 214 रन पीछे है।
श्रीलंका की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही और टीम को 6 के स्कोर पर एक के बाद एक तीन झटके लगे। दिमुथ करुणारत्ने ने 18 गेंदों पर 2 रन बनाए। गस एटकिंसन ने उनका विकेट चटकाया। 7वें ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज निशान मदुश्का कैच आउट हुए। उन्होंने 16 गेंदों पर 4 रन की पारी खेली। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज LBW आउट हुए। क्रिस वोक्स ने एक ही ओवर में 2 शिकार किए।
धनंजय डी सिल्वा ने जड़े 74 रन
इसके बाद कुसल मेंडिस ने 34 गेंदों पर 24 रन, दिनेश चांडीमल ने 40 गेंदों पर 17 रन और कामिंदु मेंडिस ने 25 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली। प्रभात जयसूर्या ने 20 गेंदों पर 10 रन, कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 84 गेंदों पर 74 रन ठोके। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए। मिलन रथनायके ने भी अहम योगदान दिया। उन्होंने 135 गेंदों पर 72 रन बनाए। विश्व फर्नांडो 13 के स्कोर पर रन आउट हुए। असिथा फर्नांडो बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे।
वोक्स-बशीर ने झटके 3-3 विकेट
इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा गस एटकिंसन ने 2 और मार्क वुड ने 1 विकेट चटकाया। जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 4 ओवर में 22 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 12 गेंदों पर 13 रन और डैनियल लॉरेंस 12 गेंदों पर 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।