भारत को 252 पर समेटने के बाद पहले दिन ही पस्त हुई श्रीलंकाई बल्लेबाजी
BREAKING
चंडीगढ़ के क्लबों में धमाके करने वाले गिरफ्तार! क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ने की खबर, लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ के नाम से आई थी पोस्ट बिजली वितरण कंपनियों के घाटे को कम करने के लिए हुआ प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हरियाणा में मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन; बिल्डिंग इंस्पेक्टर पर कर दी कार्रवाई, बोले- मेरे से बड़े-बड़े भूत कांपते, इंसाफ करता रहूंगा पंचकूला पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले; 11 SI-ASI सहित 63 पुलिसवाले इधर से उधर किए, CP के आदेश से यह फेरबदल ट्रेनों में मिलने वाले कंबल इतने दिनों में धुले जाते; रेल मंत्री के बयान ने सबको कर दिया हैरान, AC कोच के यात्री जरूर पढ़ लें यह खबर

भारत को 252 पर समेटने के बाद पहले दिन ही पस्त हुई श्रीलंकाई बल्लेबाजी

भारत को 252 पर समेटने के बाद पहले दिन ही पस्त हुई श्रीलंकाई बल्लेबाजी

भारत को 252 पर समेटने के बाद पहले दिन ही पस्त हुई श्रीलंकाई बल्लेबाजी

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में भारत ने श्रेयस अय्यर द्वारा खेली गई 92 रन की पारी के दम पर 252 रन बनाए। वहीं पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई और 86 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम अब भी मेजबान टीम से 166 रन पीछे है। 

श्रीलंका की पहली पारी, छह विकेट गिरे

श्रीलंका को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने कुसल मेंडिस को 2 रन पर आउट करके दिया। बुमराह ने श्रीलंंका का दूसरा विकेट भी लिया और लाहिरू थिरिमाने को 8 रन पर श्रेयस के हाथों कैच आउट करवाया। शमी ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को 8 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। शमी ने डी सिल्वा को 10 रन पर पगबाधा आउट किया। असलंका को अक्षर पटेल ने 5 रन पर कैच आउट कर दिया। एंजेलो मैथ्यूज ने 43 रन की पारी खेली, लेकिन बुमराह ने उनका काम तमाम कर दिया। खेल के पहले दिन भारत की तरफ से बुमराह ने तीन, शमी ने दो जबकि अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया। 

भारत की पहली पारी, श्रेयस अय्यर का अर्धशतक

भारतीय ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। वो फर्नांडो की गेंद पर रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन रोहित शर्मा ने रन लेने में दिलचस्पी नहीं दखाई और रन आउट हो गए। मयंक ने फर्नांडो की गेंद को कवर में मारकर दौड़ना शुरू कर दिया और इतने में कवर पर खड़े जयविक्रमा ने गेंद विकेटकीपर डिकवेला को दे दिया और उन्होंने गेंद को विकेट पर मार दिया। रोहित शर्मा ने 8 रन बनाए और एम्बुलडेनिया की गेंद पर डी सिल्वा को अपना कैच थमा बैठे। हनुमा विहारी ने 31 रन की पारी खेली और वो जयविक्रमा की गेंद पर आउट हुए। 

विराट कोहली का बल्ला पहली पारी में नहीं चला और वो 23 रन बनाकर डी सिल्वा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। रिषभ पंत ने टीम के लिए 39 रन का योगदान दिया और वो एम्बुलडेनिया की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। मोहाली टेस्ट में 175 रन की नाबाद पारी खेलने वाले जडेजा इस मैच में सिर्फ चार पर पर एम्बुलडेनिया का शिकार बने। आर अश्विन सिर्फ 13 रन बनाकर कैच आउट हुए। अक्षर पटेल को 9 रन पर लकमल ने आउट किया। मो. शमी 5 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन 92 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए। 

भारतीय टीम ने किया एक बदलाव, श्रीलंका ने किए दो परिवर्तन

श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम ने एक बदलाव किया और प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल की जगह मिली। अक्षर पटेल को जयंत यादव की जगह इस मैच में उतारा गया। इस मैच में भारत तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी। वहीं इस मैच के लिए श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। निकानका और लाहिरु कुमारा की जगह टीम में कुसल मेंडिस और प्रवीण जयविक्रमा को जगह दी गई। 

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (डब्ल्यू), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा।