रोमांचक मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से दी मात
रोमांचक मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से दी मात
Asia Cup 2022: नई दिल्ली। श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ श्रीलंका ने सुपर-4 में जगह बना ली है। अफगानिस्तान, भारत के बाद श्रीलंका सुपर-4 में जगह बनाने वाली टीम बन गई । ग्रुप बी से अफगानिस्तान के साथ श्रीलंका ने सुपर-4 में क्वालीफाई कर लिया। बता दें कि यह मैच काफी रोमांचक रहा। आखिरी ओवर में इस मैच ने श्रीलंका ने इस मैच को अपनी झोली में कर लिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन का लक्ष्य श्रीलंका को दिया। श्रीलंका ने चार गेंद शेष रहते हुए इस मैच को जीत लिया।
श्रीलंका से मिली हार
श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। श्रीलंका ने पावरप्ले में दो विकेट गवां कर 48 रन बनाए। पथुम निसांका 20 और चरित असलंका 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही थी। पथुम निसांका और कुसल मेंडिस के बीच पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हुई। दनुष्का गुणाथिलका 11 और राजपक्षे 2 रन बनाकर आउट हो गए। पांच ओवर के बाद सलामी बल्लेबाजों ने 44 रन जोड़े।
बांग्लदेश की पारी
अफीफ हुसैन और मेहदी हसन मिराज की छोटी-छोटी उपयोगी पारियों के दम पर बांग्लादेश ने शारजाह में एशिया कप टी-20 के मैच में गुरुवार को श्रीलंका को 184 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 183 रन बनाए। हुसैन ने 22 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने चार चौके और दो छक्के जड़े। उनके अलावा मिराज ने 26 गेंदों में 38 रन बनाए। मिराज ने अपनी पारी के दौरान दो चौके और दो छक्के जड़े।
श्रीलंका के लिए सर्वाधिक दो विकेट वानिंदु हसरंगा ने लिए। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फर्नाडो ने सब्बीर रहमान (05) को मेंडिस के हाथों कैच आउट कराकर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। इसके बाद मेहदी हसन मिराज ने आक्रामक अंदाज अपनाया। उन्होंने पारी का पांचवां ओवर कर रहे फर्नाडो के ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया। इस बीच, डि सिल्वा की गेंद पर मिराज बोल्ड हो गए। उन्होंने 26 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली।
अफगानिस्तान के आगे पस्त हुआ बांग्लादेश
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन राशिद खान और मुजीब उर रहमान की फिरकी के सामने वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर सकी। बांग्लादेश की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 127 रन पर सिमट गई। जवाब में अफगानिस्तान ने ये लक्ष्य 18.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। गौरतलब है कि इससे पहले अफगानिस्तान ने बांग्लदेश को 7 विकेट से हरा दिया था। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने नाबाद 46 रन बनाए थे और नजिबउल्ला जादरान ने नाबाद 43 रन की शानदार पारी खेली थी। मुजीब उर रहमान और राशिद खान की स्पिन जोड़ी ने बांग्लादेश को मैच में पकड़ बनाने ही नहीं दिया। मुजीब ने 16 रन जबकि राशिद ने 22 रन देकर तीन-तीन विकेट चटका लिए।