श्रद्धालुओं श्री हेमकुंड साहिब जाने से पहले जानले ये ख़ास खबर, इस तारीख़ से बंद हो रहे है पवित्र धाम के कपाट
- By Sheena --
- Monday, 09 Oct, 2023
Sri Hemkund Sahib Doors Close on 11 October
Hemkund Sahib Doors Close : सिखों के प्रमुख तीर्थ विश्व प्रसिद्ध श्री हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 11 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। आपको बतादें कि इस वर्ष कपाट खुलने के समय से ही हेमकुंड में भारी बर्फबारी थी। वहीं, सेना के जवानों ने बर्फ के बीच से श्रद्धालुओं के लिए रास्ता बनाया था। जिसके बाद अभी तक वहां मौसम खराब ही चल रहा है। हालांकि अब यहां बर्फ जमा नहीं है, लेकिन बारिश का दौर जारी है। सीजन में अभी तक 1 लाख 61 हजार से ज्यादा श्रद्धालु हेमकुंड साहिब की यात्रा कर चुके हैं। श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्टियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में लिया गया यह निर्णय
उन्होंने बताया कि कपाट खुलने के बाद जून माह तक श्री हेमकुंड साहिब में तीर्थ यात्रियों की संख्या अच्छी रही। जबकि जुलाई व अगस्त माह में तीर्थ यात्राओं की संख्या में कमी आई है। उन्होंने बताया कि विगत दिवस ट्रस्टियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर 2023 को बंद किए जाएंगे।
हर साल लाखों की संख्या में आते हैं श्रद्धालु
प्रतिवर्ष श्री हेमकुण्ड साहिब (Hemkund Sahib) में बर्फ अधिक मात्रा में होती है उसको हटाने की सेवा भारतीय सेना के जवान करते हैं। श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा एवं गुरु महाराज के सम्मुख मत्था टेकने के लिये प्रतिवर्ष देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रृद्धालु आते हैं।
श्री हेमकुंड साहिब के बारे में जानिए ये 10 बातें
1.श्री हेमकुंड साहिब सिखों का पवित्र धार्मिक स्थल है जहां देश-विदेश से सिख श्रद्धालु आते हैं।
2.यह जगह सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की तपस्थली रही है।
3.बर्फ के कुंड बनने के कारण इस जगह को हेमकुंड कहा जाता है।
4.सर्दियों में यह गुरुद्वारा पूरी तरह से बर्फ से ढक जाता है।
5.श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे का जिक्र गुरु गोविंद साहिब की आत्मकथा में भी किया गया है।
6.श्री हेमकुंड साहिब तीर्थ स्थल दो से अधिक सदियों तक गुमनाम रहा है।
7.श्री हेमकुंड साहिब में गुरुद्वारे से कुछ दूरी पर लक्ष्मण जी का मंदिर भी है।
8.श्री हेमकुंड साहिब समुद्र तल से 4329 मीटर की ऊंचाई पर है।
9.यहां साल में 7-8 महीने बर्फ जमी रहती है और मौसम बहुत ही सर्द बना रहता है।
10.श्री हेमकुंड संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ बर्फ का कुंड होता है। इसी कुंड के किनारे सिखों का प्रसिद्ध गुरुद्वारा है।