अपनी गेंदों से फिर कहर बरपाएंगे श्रीसंत! मेगा ऑक्शन के लिए कराया रजिस्ट्रेशन, जानिए कितना रखा बेसप्राइस

अपनी गेंदों से फिर कहर बरपाएंगे श्रीसंत! मेगा ऑक्शन के लिए कराया रजिस्ट्रेशन, जानिए कितना रखा बेसप्राइस

अपनी गेंदों से फिर कहर बरपाएंगे श्रीसंत! मेगा ऑक्शन के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

अपनी गेंदों से फिर कहर बरपाएंगे श्रीसंत! मेगा ऑक्शन के लिए कराया रजिस्ट्रेशन, जानिए कितना रखा बेसप्र

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत आइपीएल में खेलने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर से आइपीएल 2022 में हिस्सा लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। आइपीएल 2022 की नीलामी 12 और 13 फरवरी को आयोजित की जाएगी और इससे पहले नीलामी का हिस्सा बनने के लिए उन्होंने अपने पंजीकरण करवाया है। इससे पहले आइपीएल 2021 की नीलामी के लिए भी उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं किया गया था। श्रीसंत ने साल 2013 में आखिरी बार राजस्थान के लिए खेला था। 

ईएसपीएन क्रिकइंफो को मुताबिक आइपीएल 2022 की नीलामी के लिए श्रीसंत ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है जबकि पिछली बार उन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था। 38 साल के इस गेंदबाज को केरल की टीम की तरफ से इस साल रणजी ट्राफी में हिस्सा लेने की इजाजत दी गई थी, लेकिन कोविड की वजह से इसे फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस टूर्नामेंट में अभी रद नहीं किया गया है और कोविड की स्थिति अगर नियंत्रण में आ जाती है तो बीसीसीआइ रेड बाल मैचों का आयोजन कर सकता है। श्रीसंत ने इस साल संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम के लिए सफेद गेंद के मैच नहीं खेले। वह आखिरी बार केरल के लिए 2020-21 सीजन में खेले थे।

पंजाब किंग्स और कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए खेलने वाले श्रीसंत ने टी20 लीग के 44 मैचों में कुल 40 विकेट लिए थे तो वहीं 2007 टी20 वर्ल्ड कप विनर टीम के सदस्य रह चुके श्रीसंत ने 10 टी20 इंटरनेशनल मैच में कुल 7 विकेट लिए हैं। वहीं 65 टी20 मैचों में उन्होंने अब तक कुल 54 विकेट लिए हैं। आपको बता दें कि इस बार जिन खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है उसमें 49 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है जिसमें 17 भारतीय खिलाड़ी शामिल है।