Himachal : एसपीएस के बच्चों ने किया रेलवे स्टेशन का दौरा
SPS children visited the railway station
SPS children visited the railway station : सोलन। सोलन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने वल्र्ड हैरिटेज ट्रेक स्थित सोलन रेलवे स्टेशन का दौरा किया और इसके संचालन की भी जानकारी ली। विश्व धरोहर पर रेलवे सिस्टम कैसे कार्य करता है, इसके बारे में छात्रों ने विस्तार से जानकारी हासिल की। छात्रों को स्टेशन अधीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि कालका-शिमला ट्रेक अंबाला रेलवे डिवीजन के अधिकार क्षेत्र के तहत एसओएल का रेलवे कोड आवंटित किया गया था। 610 मिमी (2 फीट) चौड़ी नैरो-गेज कालका-शिमला रेलवे का निर्माण दिल्ली-अंबाला-कालका रेलवे कंपनी द्वारा किया गया था और 1903 में इसे यातायात के लिए खोल दिया गया था।
स्टेशन अधीक्षक दिनेश शर्मा ने बच्चों कों रेलवे सेवाओं, रेल सिग्नलों की कार्यप्रणाली और सुरक्षा तंत्र के बारे में जानकारी दी। छात्रों ने स्टेशन मास्टर के साथ हेरिटेज टनल नंबर 39 के पास सैर की। यह जानकारी सोलन पब्लिक स्कूल एमडी प्रीती कुमार शर्मा ने दी।
ये भी पढ़ें....
ये भी पढ़ें....