खेलो इंडिया में पंजाब का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी सम्मानित
खेलो इंडिया में पंजाब का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी सम्मानित
मोहाली। चकवाल स्कूल की प्रबंधक कमेटी द्वारा खेलो इंडिया में बास्केट बाल में गोल्ड मेडल जीतने वाली शहर की चार खिलाडियों को सम्मानित करने के लिए समागम करवाया गया। प्रबंधक कमेटी ने उक्त खिलाडियों को नकद राशि और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शहर की ईशा रानी, रूपाली, शमा प्रवीन और नंदिनी ने पंजाब की टीम में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम को आगे लेकर जाने में अहम भूमिका निभाई। उनका लक्ष्य भारत के लिए मेडल जीत का अपने देश का नाम रोशन करने का है और वे अपनी मेहनत इसी प्रकार जारी रखेगी। एक दिन अपने देश के लिए मेडल जरूर जीतकर लाएगी। चकवाल स्कूल की छात्रा रही इन खिलाडियों के कोच यादविन्द्र सिंह गौड के नेतृत्व में स्कूल की प्रबंधक कमेटी के चेयरमेन रविन्द्र तलवाड़, मैनेजर बिट्टू खुल्लर, पकंज गोयल की ओर से उनको नकद राशि तथा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल की इन खिलाड़ियों ने अपने शहर का नाम भी रोशन किया है। इस मौके स्कूल के अन्य स्टाफ मेंबर भी उपस्थित थे।