हरियाणा से बड़ी खबर: खेल मंत्री संदीप सिंह ने दिया इस्तीफा, जानिए बड़ी वजह
Sandeep Singh Resigns
नई दिल्ली. Sandeep Singh Resigns: जहां एक तरफ हरियाणा (Haryana) के खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) के खिलाफ चंडीगढ़ में आज महिला उत्पीडन का केस दर्ज हुआ है। वहीं इस मामले पर अब संदीप सिंह ने जांच रिपोर्ट आने तक अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंप दिया है। जिसके साफ़ मतलब है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा (Resign) दे दिया है।
इस मामले पर आज बाकायदा अपने ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने पर हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि, मेरी छवि को खराब करन के लिए एक माहौल बनाया गया है। खेल विभाग की एक जूनियर कोच ने जो झूठे आरोप लगाए हैं, मैं चाहूंगा कि उसकी अच्छे से जांच हो। जांच रिपोर्ट आने तक मैं अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंपता हूं।
जानकारी दें कि, खेल विभाग की जूनियर महिला कोच ने खेल मंत्री संदीप सिंह की शिकायत की थी। जिसमें उक्त महिला कोच ने खेल मंत्री पर उसके साथ छेड़छाड़ करने और धमकी देने के भी संगीन आरोप लगाए थे। मामले पर पीड़िता का आरोप है कि मंत्री ने कहा था कि, “तुम मुझे खुश रखो, मैं तुम्हें खुश रखूंगा। मेरी बात मानने पर आपको सभी सुविधाएं और मनचाही जगह पोस्टिंग मिलेगी।”
वहीं मामले पर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस थाने में दर्ज केस में IPC की धारा 354, 354ए, 354 बी, 342 और 506 लगाई गई है। चंडीगढ़ पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।