स्पोर्ट्स किट्स डिस्ट्रीव्यूशन प्रोग्राम के अंतर्गत 39 भावी खिलाड़ियों को भेंट की स्पोर्ट्स किट्स
Sports Kits Distribution Program
काम्पीटेंट फाउंडेशन के उद्देश्य स्कूली स्तर से ही खेलो इंडिया अभियान को बढ़ावा देना है
चंडीगढ़, Sports Kits Distribution Program: स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ साथ स्कूली स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करने की उद्देश्य से राजेनता और समाजसेवी संजय टंडन की अगुवाई वाली कॉम्पीटेंट फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को गर्वमेंट माडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सेक्टर 15 में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्पोर्ट्स किट्स डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें 39 भावी खिलाड़ियों में स्पोर्ट्स किट्स वितरित की गई है। यह योजना संजय टंडन की पुत्रवधू उमंग टंडन की अगुवाई में शुरु की गई है जिसके अंतर्गत शहर के अधिक से अधिक स्कूली स्तर के भावी खिलाड़ियों को लाभ पहुंचाना है। इस योजना के तहत खेल में रुचि दिखाने वाले बच्चों में 175 स्पोर्ट्स किट्स वितरित की जायेगी जिसमें दस से सोलह साल के बच्चे कवर किये जा रहे हैं। अकसर पाया गया है कि आर्थिक तंगी के कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्पोर्ट्स किट्स उपलब्ध करवाने में अक्षम होते हैं। कॉम्पीटेंट फाउंडेशन का प्रयास खेलो इंडिया अभियान को मजबूती देते हुये स्कूली स्तर से ही बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारना है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा, स्थानीय पार्षद सौरभ जोशी, उपशिक्षा अधिकारी राजन जैन, गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर 22 के प्रिंसिपल राजीव कुमार सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी - राजीव टंडन, बलविंदर सिंह, परमजीत सिंह, पूनम वर्मा, राम प्रकाश आदि शामिल हुये।
गौरतलब है कि गत दिनों पंजाब राज भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने इस प्रोग्राम की शुरुआत की थी जिसमें उन्होंनें 10 खिलाड़ियों को उनके कोच की मौजूदगी में स्पोटर््स किट भेंट की। इस प्रोग्राम की सराहना करते हुये राज्यपाल ने कहा था कि यह पहल अवश्य ही सार्थक होगी । उन्होंने कहा कि सरकारी प्रोत्साहन के साथ साथ कारपोरेट को भी भारतीय खेल को प्रोत्साहित करने की जरुरत है जिसके लिये काम्पीटेंट फाउंडेशन ने बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।
यह पढ़ें:
आत्म बल को जागृत करने की प्रेरणा दी है: आचार्य सुबल सागर जी महाराज
चंडीगढ़ से युवक लापता; घर वालों का बुरा हाल, कहीं दिखे तो इस नंबर पर दें जानकारी, ये रही तस्वीर